सीएम से मिलेंगे फेयर प्राइस डीलर्स
संवाददाता,पटना : फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के बैनर तले मंगलवार को बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के महामंत्री श्रीकांत लाभ ने की. बैठक में निर्णय लिया गया कि जनवितरण विक्रेताओं को सरकारी सेवक या 15 हजार रुपये मानदेय तय किया जाये. साथ ही खाद्यान्न पर बाजार रेट से 10 प्रतिशत कमीशन, 120 रुपये प्रति क्विंटल कमीशन […]
संवाददाता,पटना : फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के बैनर तले मंगलवार को बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के महामंत्री श्रीकांत लाभ ने की. बैठक में निर्णय लिया गया कि जनवितरण विक्रेताओं को सरकारी सेवक या 15 हजार रुपये मानदेय तय किया जाये. साथ ही खाद्यान्न पर बाजार रेट से 10 प्रतिशत कमीशन, 120 रुपये प्रति क्विंटल कमीशन और डोर स्टेप डिलेवरी लागू करना और सरकारी छुट्टी लागू करने का प्रस्ताव पारित किया गया. मांग के प्रस्ताव के साथ एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मुलाकात करने का भी निर्णय लिया है. बैठक में कुबेर प्रसाद, वरुण कुमार सिंह, दशरथ पासवान, शिव कुमार गुप्ता व रामानंद प्रसाद सहित जिला अध्यक्ष व सचिव उपस्थित थे.