भभुआ में महिला पर फेंका तेजाब, पैर जला
भभुआ (सदर). शहर के वार्ड नंबर-23 में मंगलवार की सुबह पांच बजे घर के बाहर मुंह धो रही एक महिला पर कुछ महिलाओं ने तेजाब फेंक दिया. इससे उसका पैर बुरी तरह जल गया. तेजाब फेंकने के बाद महिलाएं फरार हो गयीं. जख्मी महिला को आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया गया. पता चला है कि […]
भभुआ (सदर). शहर के वार्ड नंबर-23 में मंगलवार की सुबह पांच बजे घर के बाहर मुंह धो रही एक महिला पर कुछ महिलाओं ने तेजाब फेंक दिया. इससे उसका पैर बुरी तरह जल गया. तेजाब फेंकने के बाद महिलाएं फरार हो गयीं. जख्मी महिला को आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया गया. पता चला है कि दोनों परिवार में हत्या को लेकर पहले से ही विवाद है. वार्ड नंबर-23 की रहनेवाली शशि देवी (पति प्रमोद पटेल) नामक एक महिला अपने घर के बाहर मुंह धो रही थी. इसी दौरान कुछ महिलाएं आयीं और गिलास में रखे तेजाब उस पर फेंक दिया.