जंगली भैंसे के हमले में दो की मौत

नेपाल के चितवन नेशनल पार्क से भटक कर था आयारामनगर (बगहा). जंगली भैंसे के हमले में रामनगर इलाके के दो लोगों की मौत हो गयी. इनमें एक वनकर्मी शामिल हैं. देर शाम जेसीबी की चपेट में आने से भैंसा भी मर गया. वह नेपाल के चितवन नेशनल पार्क से भटक कर रिहायशी इलाके में आ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2015 12:05 AM

नेपाल के चितवन नेशनल पार्क से भटक कर था आयारामनगर (बगहा). जंगली भैंसे के हमले में रामनगर इलाके के दो लोगों की मौत हो गयी. इनमें एक वनकर्मी शामिल हैं. देर शाम जेसीबी की चपेट में आने से भैंसा भी मर गया. वह नेपाल के चितवन नेशनल पार्क से भटक कर रिहायशी इलाके में आ गया था. भैंसे को देखने के लिए आसपास के एक दर्जन गांवों के लोग मौके पर इकट्ठा हो गये थे. जिस समय भैंसा मारा गया, उस समय वह परसौनी के पोखरा टोली गांव के सरेह में गन्ने के खेत में था.

Next Article

Exit mobile version