पांच जून को एक मंच पर दिखेंगे आडवाणी, नीतीश, लालू व मोदी
पटना: लोक नायक जय प्रकाश नारायण के नेतृत्व में हुई संपूर्ण क्रांति 1974 के 455 दुर्लभ छाया चित्रों का लोकार्पण पांच जून को पटना में होगा. लोकार्पण समारोह में लंबे अरसे बाद एक मंच पर पूर्व उपप्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद, पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी नजर आयेंगे. लोकार्पण […]
लोकार्पण समारोह पटना के रवींद्र भवन में होगा. लोकार्पण समारोह में सांसद शरद यादव, आरके सिन्हा, पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह, सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह, केसी त्यागी, अश्विनी कुमार चौबे, पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह, मिथिलेश कुमार सिंह, शिक्षा मंत्री पीके शाही, पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी, राजद विधायक दल के नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी, विधान सभा में प्रतिपक्ष के नेता नंद किशोर यादव, विधान पार्षद राम बचन रॉय, गांधीवादी रजी अहमद और सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक बिंदेश्वर पाठक आदि भी मौजूद रहेंगे.
जय प्रकाश छाया चित्र प्रकाशन समिति के रघुपति ने बताया कि मशहूर छायाकार सत्यनारायण दूसरे ने संपूर्ण क्रांति आंदोलन के कई दुर्लभ चित्र अपने कैमरे में कैद किये थे. 40 वर्षो के लंबे इंतजार के बाद उनके 455 दुर्लभ छायाचित्रों का संग्रह ‘ कैमरे में संपूर्ण क्रांति 1974’ का प्रकाशन संभव हो सका है.