दादा के साथ सो रहे पोते को ले भागे ,हल्ला होने पर छोड़ा

मनेर: थाना क्षेत्र के शेरपुर पश्चिमी पंचायत स्थित ब्रहमचारी गांव में सोमवार की देर रात अपने दरवाजे के पास दादा के साथ डेढ़ वर्ष का सोया हुआ पोता अचानक गायब हो गया. जब दादा की नींद खुली, तो वह घर में होने की बात समझ कर उसे खोजने लगे, लेकिन घर में भी उसके नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2015 6:24 AM
मनेर: थाना क्षेत्र के शेरपुर पश्चिमी पंचायत स्थित ब्रहमचारी गांव में सोमवार की देर रात अपने दरवाजे के पास दादा के साथ डेढ़ वर्ष का सोया हुआ पोता अचानक गायब हो गया. जब दादा की नींद खुली, तो वह घर में होने की बात समझ कर उसे खोजने लगे, लेकिन घर में भी उसके नहीं मिलने पर लोगों ने बच्चे का अपहरण होने की आशंका जाहिर करते हुए एनएच -30 को जाम कर दिया. जानकारी के अनुसार ब्रहमचारी गांव निवासी जलेश्वर राय सोमवार की रात को अपने पोते हर्ष कुमार के साथ घर के दरवाजे पर सोये हुये थे. इसी बीच देर रात को जब उनकी नींद खुली , तो पोता नहीं था.

वह बच्चे को मां के पास चले जाने की बात समझ कर उसे बुलाने लगे, लेकिन जब बच्चे की मां ने बताया कि वह आपके साथ ही तो सोया हुआ था. इस बात को सुन कर घर के सदस्य परेशान हो गये और उसे खोजबीन करने लगे, लेकिन कोई पता नहीं चल पाया. परिजनों ने अपहरण होने की आशंका जाहिर की. सूचना परिजनों ने मनेर पुलिस को दी. इस बात को सुन कर ग्रामीण भड़क गये और सड़क को जाम कर दिया, हल्ला करने लगे. सूचना पर पहुंची मनेर पुलिस ने आसपास के थाने को घटना की जानकारी देते हुए नाकेबंदी कर दी. पुलिस की सक्रियता व ग्रामीणों की जागरूकता को देख अपहर्ताओं ने बच्चे को ब्रहमचारी पोखरा के निकट एक सरकारी स्कूल में छिपा कर फरार हो गये. बच्चे के घर से पोखरा की दूरी करीब एक किलोमीटर है.

शौच के लिए अहले सुबह गये गांव के बच्चों ने डेढ़ साल के बच्चे को स्कूल में रोता देख कर उसके परिजनों व पुलिस को सूचना दी. जहां पुलिस ने बच्चे को बरामद कर उसके घरवाले को सौंप दिया. बच्चे के पिता राम कुमार राय पेशे से ईंट भट्ठा संचालक हैं. सड़क जाम करीब ग्यारह बजे से 2 बजे तक रहा. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि बच्च सोते वक्त गायब हो गया था.

Next Article

Exit mobile version