बिहार को आर्थिक पैकेज देने को लेकर केंद्रीय मंत्रियों के साथ अरुण जेटली ने की बैठक

नयी दिल्ली : बिहार को विशेष आर्थिक पैकेज देने की संभावनाओं के मद्देनजर आज केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने केंद्र सरकार के मंत्रियों के साथ एक बैठक की. इस बैठक में बिहार से आने वाले केंद्रीय मंत्री शामिल थे. सूत्रों का कहना है कि केंद्र सरकार बिहार को आंध्रप्रदेश के तर्ज पर विशेष आर्थिक पैकेज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2015 6:10 PM

नयी दिल्ली : बिहार को विशेष आर्थिक पैकेज देने की संभावनाओं के मद्देनजर आज केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने केंद्र सरकार के मंत्रियों के साथ एक बैठक की. इस बैठक में बिहार से आने वाले केंद्रीय मंत्री शामिल थे. सूत्रों का कहना है कि केंद्र सरकार बिहार को आंध्रप्रदेश के तर्ज पर विशेष आर्थिक पैकेज देने पर विचार कर रहा है.

उल्लेखनीय है कि आंध्रप्रदेश से तेलंगाना के अलग होने बाद उसे केंद्र ने विशेष आर्थिक सहायता दी थी. वित्तमंत्री अरुण जेटली ने अपने बजट भाषण में भी इस आशय की बात कही थी.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार इस मुद्दे को जोरशोर से उठाते रहे हैं. वे बिहार के लिए आर्थिक सहायता की मांग करते रहे हैं. नीतीश कुमार ने हाल के दिनों में बिहार में के लिए बीआरजीएफ फंड की बार-बार मांग उठायी है.

अब बिहार विधानसभा चुनाव के ठीक पहले केंद्र सरकार बिहार को आर्थिक पैकेज देने के मुद्दे पर निर्णय लेकर एक तरह से जहां कमजोर आर्थिक ढांचे वाले इस राज्य की मदद करना चाहता है, वहीं वह राजनीतिक रूप से इस मुद्दे पर बढत लेना चाहता है.

Next Article

Exit mobile version