राजद से तनातनी के बीच नीतीश कुमार ने विधायकों, सांसदों व जिलों के नेताओं से शुरू की वार्ता

पटना : वर्ष के अंत में संभावित बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजद के साथ गठबंधन को लेकर गतिरोध और दोनों दलों में जारी जुबानी जंग के कारण बढते तनाव के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जमीनी हकीकत जानने के लिए जदयू विधायकों और सांसदों से सुझाव लेने आज शुरू कर दिये. पटना के 7 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2015 6:57 PM

पटना : वर्ष के अंत में संभावित बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजद के साथ गठबंधन को लेकर गतिरोध और दोनों दलों में जारी जुबानी जंग के कारण बढते तनाव के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जमीनी हकीकत जानने के लिए जदयू विधायकों और सांसदों से सुझाव लेने आज शुरू कर दिये. पटना के 7 सकुर्लर रोड स्थित अपने सरकारी आवास पर नीतीश ने बिहार के तीन जिलों पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण और बगहा के जदयू विधायकों और सांसदों सहित पार्टी के अन्य नेताओं से जमीनी हकीकत जानने के लिए भेंट की.

जदयू के प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने बताया कि नीतीश ऐसी दूसरी मुलाकात आज शाम मधुबनी, दरभंगा, सीतामढी और शिवहर के विधायकों और सांसदों से करेंगे. उन्होंने बताया कि बाकी विधानसभा क्षेत्रों के विधायकों और संसदीय क्षेत्रों के सांसदों से नीतीश जी के इस मुलाकात का सिलसिला 17 जून तक जारी रहेगा. सत्ता के गलियारे में कयास लगाया जा रहा है कि नीतीश जिलावार विधायकों, सांसदों, पार्टी पदाधिकारियों के साथ मुलाकात कर, यह जानना चाहते हैं कि राजद के सहयोग के बिना अकेले चुनाव लडने से पार्टी की क्या स्थिति होगी.
राजद और जदयू के बीच गठबंधन को लेकर जारी गतिरोध को समाप्त करने के लिए लालू और नीतीश एक-दूसरे करीब रहने के बावजूद उनके बीच हाल में कोई बैठक नहीं हुई है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के विश्वासपात्र माने जाने वाले बिहार विधान परिषद सदस्य भोला यादव जो कि आज नीतीश से मिले थे ने उनके साथ हुई बातचीत के बारे में मीडियाकर्मियों से कुछ भी खुलासा करने से इंकार किया.

Next Article

Exit mobile version