जनता से झूठा वायदा कर रही भाजपा : रणवीर
पटना. जदयू के विधान पार्षद डा रणवीर नंदन ने कहा कि भाजपा नेता एक बार फिर झूठा वादा राज्य की जनता से कर रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा जो सुविधाएं राज्य के किसानों को दी गयी थी, उसी को नये लिफाफे में लपेट कर भाजपा नेता राज्य की जनता के सामने परोस रहे हैं. […]
पटना. जदयू के विधान पार्षद डा रणवीर नंदन ने कहा कि भाजपा नेता एक बार फिर झूठा वादा राज्य की जनता से कर रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा जो सुविधाएं राज्य के किसानों को दी गयी थी, उसी को नये लिफाफे में लपेट कर भाजपा नेता राज्य की जनता के सामने परोस रहे हैं. वैसे किसान जो समय पर अपना ऋण चुका रहे होते थे उन्हें चार प्रतिशत ब्याज देना तय था. लेकिन, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उस ब्याज के एक प्रतिशत का भुगतान राज्य के खाते से करने का जो लोकप्रिय निर्णय लिया, उसमें भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी का क्या लेना-देना था.लेकिन, सुशील मोदी ने जनता दरबार में इस तरह से मामले को परोस रहे थे ,जैसे यह उनका खुद का निर्णय था. जिस चार प्रतिशत ब्याज की माफी की बात सुशील कुमार मोदी कर रहे हैं, वह भी एक प्रतिशत राज्य सरकार एवं तीन प्रतिशत केंद्र सरकार के द्वारा किया जाना है. इस पुराने फैसले में भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी का नया क्या है? डा नंदन ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के साथ कम बेरहमी नहीं की है. केंन्द्र की भाजपा नीत सरकार ने धान एवं गेहूं का समर्थन मूल्य ही इतना कम रखा है कि किसान अपना अनाज बाजार में बेच दे रहे हैं. इतना ही नहीं धान खरीद का पिछला बकाया जो लगभग दो हजार करोड़ का है उसका भुगतान भी आज तक नहीं किया गया है. केंद्र सरकार किसान की अगर इतनी हितैषी है तो यह पैसा राज्य सरकार को देकर दिखाये.डा नंदन ने कहा कि बातों की बाजीगरी में भाजपा का कोई जवाब नहीं है. राज्य की जनता भाजपा नेताओं की हर चाल को समझने लगी है. आगामी विधानसभा चुनाव में राज्य की जनता भाजपा को सत्ता से बेदखल रखकर सबक जरूर सिखाएगी.