पांच जिलों के जदयू नेताओं को नीतीश ने दिये चुनावी टास्क
पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढी और मधुबनी के जिलाध्यक्षों से की बातसंवाददाता, पटनाजदयू ने बुधवार को पांच जिलों के साथ अपनी चुनावी तैयारी शुरू कर दी. सात सर्कुलर रोड स्थिति मुख्यमंत्री आवास पर बुधवार को पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर और मधुबनी जिले के जिला जदयू अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों के साथ चुनावी […]
पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढी और मधुबनी के जिलाध्यक्षों से की बातसंवाददाता, पटनाजदयू ने बुधवार को पांच जिलों के साथ अपनी चुनावी तैयारी शुरू कर दी. सात सर्कुलर रोड स्थिति मुख्यमंत्री आवास पर बुधवार को पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर और मधुबनी जिले के जिला जदयू अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों के साथ चुनावी तैयारियों क ा जायजा लिया. बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने संबोधित किया. जदयू नेताओं को 24 जून से पार्टी की ओर से लगनेवाले गांवों की चौपाल की तैयारी करने का निर्देश दिया गया. कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से कहा गया कि वह नीतीश सरकार की उपलब्धियों के बारे में लोगों को जानकारी दें. पार्टी ने 24 जून से 30 जून तक गांवों में चौपाल लगाने की योजना बनायी है. इधर, गुरुवार को सुपौल, अररिया, किशनगंज और पूर्णिया के जिलाध्यक्ष व जदयू नेताओं से विचार विमर्श करेंगे. आगे का कार्यक्रमचार जून : सुपौल, अररिया, किशनगंज व पूर्णियाआठ जून : कटिहार और मधेपुरा10 जून : सहरसा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर व गोपालगंज11 जून : सीवान, सारण, वैशाली और समस्तीपुर12 जून : बेगूसराय, खगडि़या, भागलपुर व बांका13 जून : मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा व भोजपुर14 जून : बक्सर, कैमूर, रोहतास व अरवल15 जून : जहानाबाद, औरंगाबाद, गया व नवादा16 जून : नालंदा, जमुई और पटना 18 जून : राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन, रवींद्र भवन पटना में22 जून : सभी प्रखंडों में भूमि बचाओ धरना24-30 जून : गांवों में चलेगा चौपाल, बतायी जायेंगी सरकार की उपलब्धियां