profilePicture

दनियावां-एक सं / पेज 7

नशे में धुत युवक ने गर्भवती से किया दुष्कर्म का प्रयास विरोध करने पर घायल कियामहिला थानाध्यक्ष ने नहीं सुनी फरियाद, चार दिन बाद पहुंची डीएसपी के पासदनियावां. थाना क्षेत्र के नीमी गांव में चार दिन पूर्व गर्भवती महिला से एक युवक ने दुष्कर्म का प्रयास किया. विरोध करने पर महिला का मुंह बंद कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2015 9:05 PM

नशे में धुत युवक ने गर्भवती से किया दुष्कर्म का प्रयास विरोध करने पर घायल कियामहिला थानाध्यक्ष ने नहीं सुनी फरियाद, चार दिन बाद पहुंची डीएसपी के पासदनियावां. थाना क्षेत्र के नीमी गांव में चार दिन पूर्व गर्भवती महिला से एक युवक ने दुष्कर्म का प्रयास किया. विरोध करने पर महिला का मुंह बंद कर मारपीट कर घायल कर दिया. पीडि़ता ने घटना के दिन शुक्रवार की रात्रि अपने देवर अनिल चौधरी के साथ दनियावां थाने में शिकायत करने गयी, तो थानाध्यक्ष विभा कुमारी ने मारपीट का मामला बता कर दूसरा आवेदन लेकर सिर्फ खानापूर्ति कर दी. थानाध्यक्ष ने कहा कि सरपंच और मुखिया से लिखा कर लाओ तब केस लेंगे. पीडि़ता ने सरपंच संगीता देवी व मुखिया चिंता देवी के पास जाकर सारी बात बतायी , तो उन्होंने डीएसपी अनोज कुमार से पीडि़ता के देवर से बात करायी. डीएसपी ने पीडि़ता से थाना जाकर मामला दर्ज कराने की सलाह दी. फिर भी दनियावां महिला थानाध्यक्ष ने मामला दर्ज नहीं किया. इसके बाद आरोपित सोनू कुमार पासवान ने अपने सहयोगियों के साथ पीडि़ता के घर पर चढ़ कर गाली-गलौज करते हुए जान मारने की धमकी दी. इस घटना से भयभीत पीडि़ता के परिजनों ने बुधवार को फतुहा डीएसपी को पुन: आवेदन देकर आरोपितों पर कार्रवाई करने की मांग की. डीएसपी ने महिला को हर संभव मदद करने का भरोसा दिया है. सोनू पूर्व में भी छेड़खानी कर चुका है,पर लोक लाज की वजह से मामला थाना नहीं पहुंचा था.

Next Article

Exit mobile version