सीआरपीएफ बहाली दौड़ के दौरान बिहिया के अभ्यर्थी की मौत

मोकामा में चली रही थी दौड़मोकामा. मोकामा घाट स्थित सीआरपीएफ समूह केंद्र में सिपाही बहाली के लिए दौड़ में शामिल होने आये अभ्यर्थी की मौत हो गयी. अभ्यर्थी आशीष कुमार चौबे की मौत दौड़ लगाने के दौरान हो गयी. मृतक आशीष चौबे आरा के बिहिया इलाके के कटैया रोड का रहनेवाला था. मृतक के पिता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2015 10:05 PM

मोकामा में चली रही थी दौड़मोकामा. मोकामा घाट स्थित सीआरपीएफ समूह केंद्र में सिपाही बहाली के लिए दौड़ में शामिल होने आये अभ्यर्थी की मौत हो गयी. अभ्यर्थी आशीष कुमार चौबे की मौत दौड़ लगाने के दौरान हो गयी. मृतक आशीष चौबे आरा के बिहिया इलाके के कटैया रोड का रहनेवाला था. मृतक के पिता का नाम आनंद कुमार चौबे है. बाढ़ में शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. जानकारी के अनुसार मोकामा घाट सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र में सिपाही बहाली प्रक्रिया चल रही है. बुधवार को शारीरिक परीक्षण तथा दौड़ में शामिल होने के लिए आशीष चौबे भी आया था. अन्य अभ्यर्थियों के साथ पांच किमी की दौड़ लगा रहा आशीष दौड़ने के क्रम में अचानक गिर गया. उसे सीआरपीएफ अस्पताल ले जाया गया. बाद में उसे रेफरल अस्पताल मोकामा लाया गया. रेफरल अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गयी थी , लेकिन उसे बाढ़ लाया गया. बाढ़ अनुमंडलीय अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद बाढ़ थाना द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया गया. मोकामा इंस्पेक्टर राजेश्वर प्रसाद के अनुसार इस मामले में यूडी केस दर्ज होगा. सीआरपीएफ अधिकारियों के अनुसार आशीष को पहले से कोई समस्या नहीं थी क्योंकि दौड़ शुरू होने के पहले उसने कोई समस्या नहीं बतायी थी. मृतक के परिजन शव को अपने साथ लेकर चले गये.

Next Article

Exit mobile version