गरमी छुट्टी बाद मिल सकता है स्टडी टूर पर जाने का मौक

लाइफ रिपोर्टर@पटनापटना यूनिवर्सिटी ज्योलॉजिकल टूर के लिए हरेक स्टूडेंट्स से एक हजार रुपया ले रही है. लेकिन दो साल से अब तक कोई टूर नहीं गया. इस बात को लेकर स्टूडेंट्स काफी नराज थे. स्टूडेंट्स की नाराजगी को देखते हुए पीयू प्रशासन ने गरमी छुट्टी बाद स्टूडेंट्स को स्टडी टूर पर भेजने का मन बना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2015 10:05 PM

लाइफ रिपोर्टर@पटनापटना यूनिवर्सिटी ज्योलॉजिकल टूर के लिए हरेक स्टूडेंट्स से एक हजार रुपया ले रही है. लेकिन दो साल से अब तक कोई टूर नहीं गया. इस बात को लेकर स्टूडेंट्स काफी नराज थे. स्टूडेंट्स की नाराजगी को देखते हुए पीयू प्रशासन ने गरमी छुट्टी बाद स्टूडेंट्स को स्टडी टूर पर भेजने का मन बना रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीयू प्रशासन स्टडी टूर पर अब फोकस करेगा. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ज्योलॉजी के स्टूडेंट्स ने स्टडी टूर भेजने या रुपये लौटाने के लिए कुलपति से मिलने गया था, इसके बाद स्टूडेंट्स ने कई अधिकारियों से भी मुलाकात की थी. लेकिन, शायद इस मुलाकात का फल गरमी छुट्टी के बाद मिलने की संभावन है. स्टूडेंट्स ने बताया कि प्रत्येक स्टूडेंट्स ने टूर के नाम पर एक हजार रुपया लिया जाता है सेकेंड सेमेस्टर के स्टूडेंट्स का 33 हजार है पीयू के पास है. इस तरह कई हजार रुपये पीयू के पास जमा होगा. वही दो साल से स्टडी टूर पर ब्रेक लगा हुआ है .

Next Article

Exit mobile version