जेल में मो शहाबुद्दीन से मिले पप्पू यादव, मांगा समर्थन

मुलाकात के बहाने राजद सुप्रीमो पर बरसे सांसद संवाददाता, सीवानजनक्रांति अधिकार मोरचा के संयोजक व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने बुधवार को मंडल कारा में बंद पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन से मुलाकात की. काफी देर तक चली आपसी गुफ्तगू को लेकर जिले में अलग-अलग राजनीतिक कयास लगाये जाने लगे हैं. श्री यादव ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2015 11:05 PM

मुलाकात के बहाने राजद सुप्रीमो पर बरसे सांसद संवाददाता, सीवानजनक्रांति अधिकार मोरचा के संयोजक व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने बुधवार को मंडल कारा में बंद पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन से मुलाकात की. काफी देर तक चली आपसी गुफ्तगू को लेकर जिले में अलग-अलग राजनीतिक कयास लगाये जाने लगे हैं. श्री यादव ने मो शहाबुद्दीन से मुलाकात के बाद जेल गेट पर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन से हमारे पुराने रिश्ते हैं. राज्य में अपराध व भ्रष्टाचार के खिलाफ हमने जिस लड़ाई की शुरुआत की है, उसे और तेज करने के लिए उनका समर्थन मांगने आया था. उन्होंने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने ही शहाबुद्दीन की हत्या की नीयत से प्रतापपुर कांड की साजिश रची थी. पिछड़ों व अल्पसंख्यकों का हितैषी होने का दावा करनेवाले राजद सुप्रीमो के कार्यकाल में ही सबसे अधिक शोषण हुआ. भ्रष्टाचारियों का मनोबल बढ़ा हुआ है. किसान आत्महत्या करने को मजबूर हैं. इसके खिलाफ हमने राज्य में आंदोलन छेड़ रखा है. मो शहाबुद्दीन की इस लड़ाई में मदद मिलने पर आंदोलन और तेज होगा. उन्होंने कहा कि 15 जून को राज्यव्यापी बंदी का निर्णय लिया गया है, जिसे सफल बनाने मंे आप सबका सहयोग चाहिए.

Next Article

Exit mobile version