सोन नहर में पानी न मिला, तो पांच को एनएच जाम करेंगे किसान
खरीफ सिंचाई के लिए पानी न मिलने से पटना-विक्रम के किसान आक्रोशित संवाददाता, पटना सोन नहर में पानी न मिला, तो किसान और सोन नहर संघर्ष समिति विक्रम में पांच जून को एनएच-30 जाम करेंगे. उक्त एलान बुधवार को सोन नहर संघर्ष समिति के सह संयोजक राम जीवन प्रसाद सिंह ने की. उन्होंने कहा है […]
खरीफ सिंचाई के लिए पानी न मिलने से पटना-विक्रम के किसान आक्रोशित संवाददाता, पटना सोन नहर में पानी न मिला, तो किसान और सोन नहर संघर्ष समिति विक्रम में पांच जून को एनएच-30 जाम करेंगे. उक्त एलान बुधवार को सोन नहर संघर्ष समिति के सह संयोजक राम जीवन प्रसाद सिंह ने की. उन्होंने कहा है कि रोहण नक्षत्र से खरीफ की फसल बुआई शुरू होती है, किंतु सिंचाई के लिए सोन नहर में आज तक पानी उपलब्ध नहीं हो पाया है. पानी देने की मांग को ले कर समिति ने 30 मई को विक्रम में धरना भी दिया था, फिर भी नहर में पानी नहीं छोड़ा गया. सोन नहर अधिकारियों की उपेक्षापूर्ण नीतियों के कारण आज सोन नहर क्षेत्र वीरान पड़ा है. उन्होंने केंद्र व बिहार के सिंचाई मंत्रियों से दो दिनों में सोन नैहर में पानी मुहैया कराने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि यदि दो दिनों में पानी न मिला तो समिति और किसान पांच जून को एनएच-30 जाम करेंगे. (नोट : खबर दोबारा पढ़ी गयी है)