परेशान रेलकर्मी ने किया घेराव, तो कुरसी छोड़ भागे एइ
फोटो संवाददाता, पटनासिग्नल व दूर संचार के सहायक अभियंता (एइ) पंकज कुमार विभाग के कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं. कर्मचारियों के साथ दोतरफा व्यवहार करने वाले पंकज अपने कर्मचारियों से कम काम जबकि दूसरे कर्मचारियों से आठ के बदले 11 घंटे काम ले रहे हैं. इससे कर्मचारियों को काम करने में परेशानी हो […]
फोटो संवाददाता, पटनासिग्नल व दूर संचार के सहायक अभियंता (एइ) पंकज कुमार विभाग के कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं. कर्मचारियों के साथ दोतरफा व्यवहार करने वाले पंकज अपने कर्मचारियों से कम काम जबकि दूसरे कर्मचारियों से आठ के बदले 11 घंटे काम ले रहे हैं. इससे कर्मचारियों को काम करने में परेशानी हो रही है. यह कहना है इस्ट सेंट्रल रेलवे यूनियन के शाखा मंत्री सुनील कुमार सिंह का. सुनील सिंह व एके शर्मा के नेतृत्व में बुधवार को सहायक अभियंता पंकज कुमार के खिलाफ यूनियन व विभाग के पीडि़त कर्मचारी एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन किया. यूनियन की मांग है कि अभियंता रोस्टर ड्यूटी के साथ छेड़छाड़ कर रहे हैं. साथ ही वेतन रोकने की धमकी देते हैं.जंकशन के अपने चेंबर में बैठे सहायक अभियंता पंकज कुमार ने जैसे ही हंगामे की खबर सुनी. वह कुरसी छोड़ भाग निकले. खास बात तो यह है कि वह कार्यालय के पीछे दरवाजे से निकल गये, लेकिन कर्मचारी करीब तीन घंटे तक हंगामा करते रहे. यूनियन के शाखा मंत्री एके शर्मा ने कहा कि कि अगर सिगनल व दूरसंचार अभियंता व उनके साथियों को तुरंत ट्रांसफर नहीं किया गया, तो दानापुर मंडल के सभी सिगनल रेलकर्मी काम ठप कर हड़ताल पर बैठे जायेंगे. मौके पर विजय कुमार सिंह, सीएस भगत, विद्या नंद सिंह, प्रजापति सिंह, आलम, प्रकाश कुमार आदि शामिल थे.