ससुर के दाह संस्कार मेें आये दामाद पर तेंदुए का हमला
रामनगर(बगहा). चचेरे ससुर के अंतिम संस्कार में आये दामाद को बुधवार की सुबह में तेंदुए ने घायल कर दिया. वह परसौनी गांव के उत्तर नदी की ओर शौच करने के लिए एक अन्य युवक के साथ गया था. हालांकि घायल युवक ने तेंदुए से अपने आपको बचाने के लिए काफी संघर्ष किया है. इसी क्रम […]
रामनगर(बगहा). चचेरे ससुर के अंतिम संस्कार में आये दामाद को बुधवार की सुबह में तेंदुए ने घायल कर दिया. वह परसौनी गांव के उत्तर नदी की ओर शौच करने के लिए एक अन्य युवक के साथ गया था. हालांकि घायल युवक ने तेंदुए से अपने आपको बचाने के लिए काफी संघर्ष किया है. इसी क्रम में उसे चोट आयी है. घायल विजय महतो (26 वर्ष) रामनगर प्रखंड के बड़ेहा बलुआ गांव के राजेंद्र महतो का पुत्र है. घायल युवक को इलाज के लिए रामनगर अस्पताल में भरती कराया गया है. चिकित्सक शिवचंद्र भगत ने बताया कि घायल युवक के शरीर पर मामूली खरोंच के निशान हैं.