गर्ल्‍स हॉस्टल संचालक की रहस्यमय हालत में मौत

पटना: गर्ल्‍स हॉस्टल संचालक दिग्विजय सिंह (27) की रहस्यमय हालत में मौत हो गयी है. राजेंद्रनगर रोड नंबर एक में पानी टंकी के सामने उनके मकान से लाश बरामद की गयी है. मकान में रहनेवाले किरायेदारों ने कमरे से बदबू आने पर कदमकुआं पुलिस को सूचना दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने अंदर से बंद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2015 7:43 AM
पटना: गर्ल्‍स हॉस्टल संचालक दिग्विजय सिंह (27) की रहस्यमय हालत में मौत हो गयी है. राजेंद्रनगर रोड नंबर एक में पानी टंकी के सामने उनके मकान से लाश बरामद की गयी है.

मकान में रहनेवाले किरायेदारों ने कमरे से बदबू आने पर कदमकुआं पुलिस को सूचना दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने अंदर से बंद कमरे को धक्का देकर खुलवाया. अंदर वह मृत हालत में पड़ा हुआ था. कमरे से काफी बदबू आ रही थी. किरायेदारों का कहना है कि पिछले दिनों से वह बाहर दिखायी नहीं दिया था. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पालीगंज के मूल निवासी दानी सिंह ने राजेंद्रनगर रोड नंबर एक में अपना मकान बनवाया है. यहां पर उनका पुत्र दिग्विजय रहता था. वह छह माह पूर्व कंकड़बाग में गर्ल्‍स हॉस्टल खोला था.

सूचना पाकर गांव से आये घरवाले
पुलिस ने दिग्विजय की लाश बरामद करने के बाद उसके घरवालों को सूचना दिया. इस पर उसके पिता व घर के अन्य सदस्य पटना पहुंचे. पुलिस ने उनसे भी पूछताछ की. लेकिन, हॉस्टल में घाटा होने के अलावा कोई अन्य वजह सामने नहीं आयी है. फिलहाल अन्य बिंदुओं पर भी पुलिस की जांच जारी है.

Next Article

Exit mobile version