लू से जनजीवन अस्त-व्यस्त

अरवल (ग्रामीण). कई दिनों से जारी तेज गरमी व लू ने जनजीवन को काफी प्रभावित किया है. दोपहर होते ही सड़कों पर सन्नाटा पसर जा रहा है. गरमी से बचने के लिए लोग कई तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. वहीं, तेज गरमी के कारण इस रोहिणी नक्षत्र में खेती का कार्य करने में किसानों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2015 5:04 PM

अरवल (ग्रामीण). कई दिनों से जारी तेज गरमी व लू ने जनजीवन को काफी प्रभावित किया है. दोपहर होते ही सड़कों पर सन्नाटा पसर जा रहा है. गरमी से बचने के लिए लोग कई तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. वहीं, तेज गरमी के कारण इस रोहिणी नक्षत्र में खेती का कार्य करने में किसानों को काफी पेरशानी उठानी पड़ रही है. किसान भोजा सिंह, युगल किशोर सिंह, अजीत कुमार का कहना है कि इस नक्षत्र में किसान धान का बिचड़ा डालने का काम प्रारंभ करते हैं. इस नक्षत्र में डाले गये धान के बिचड़े काफी अच्छी होती है. किसानों का कहना है कि अगर इस तरह का मौसम रहा, तो किसानों को धान का बिचड़ा डालने में परेशानी के साथ खर्च भी अधिक होगी. गरमी के कारण खेतों में लगी सब्जी की फसल को क्षति पहुंच रही है. पूर्व में खेतों की सिंचाई सप्ताह में दो दिन करनी पड़ती थी, परंतु अब दो दिनों के अंतराल पर ही पटवन करनी पड़ती है. वहीं, दुधारू पशुओं के दूध भी गरमी के कारण कम रहे हैं. पशुओं को खेतों में हरा चारा का अभाव हो गया है.

Next Article

Exit mobile version