लाइब्रेरी साइंस की परीक्षा का बहिष्कार

पटना: पटना विश्वविद्यालय में गुरुवार को पीजी लाइब्रेरी साइंस की परीक्षा का छात्रों ने बहिष्कार कर काफी देर तक हंगामा किया. छात्र अंगरेजी में प्रश्नपत्र का विरोध कर रहे थे. उनका कहना था कि जब पढ़ाई हिंदी में होती है, तो प्रश्नपत्र अंगरेजी में क्यों दिया गया. बाद में छात्रों ने कुलपति डॉ अरुण कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:35 PM

पटना: पटना विश्वविद्यालय में गुरुवार को पीजी लाइब्रेरी साइंस की परीक्षा का छात्रों ने बहिष्कार कर काफी देर तक हंगामा किया. छात्र अंगरेजी में प्रश्नपत्र का विरोध कर रहे थे.

उनका कहना था कि जब पढ़ाई हिंदी में होती है, तो प्रश्नपत्र अंगरेजी में क्यों दिया गया. बाद में छात्रों ने कुलपति डॉ अरुण कुमार सिन्हा से मिल कर शिकायत की. छात्रों ने बीएन कॉलेज के प्राचार्य पर छात्रों के साथ तानाशाही रवैया अपनाने की शिकायत करने हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई की मांग की.

कुलपति ने कहा कि यह सही है कि लाइब्रेरी साइंस की पढ़ाई हिंदी में होती है, ऐसे में अंगरेजी में सवाल पूछना सही नहीं है. इसकी जांच करा कर उचित कार्रवाई की जायेगी. उधर, परीक्षा नियंत्रक डॉ वीके जमुआर ने बताया कि बहिष्कार की सूचना के तुरंत बाद अंगरेजी जाननेवाले शिक्षकों को भेजा गया था, जबकि छात्रों का कहना है कि शिक्षक उन्हें सवाल सही तरीके से नहीं समझा पाये, इसलिए परीक्षा का बहिष्कार करना पड़ा. हालांकि मगध महिला कॉलेज में छात्राओं ने परीक्षा का बहिष्कार नहीं किया. वहां भी विश्वविद्यालय की ओर से शिक्षक भेजे गये थे.

Next Article

Exit mobile version