विधायकों ने किया मुख्यमंत्री राहत कोष में अंशदान

संवाददाता, पटनाभूकंप पीडि़तों की मदद के लिए गुरुवार को तीन विधायकों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में आर्थिक सहायता दी. इन विधायकों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके आवास पर जाकर चेक दिया. विधायक अमला देवी, अनिरुद्ध प्रसाद यादव व मनोरमा प्रसाद ने मुख्यमंत्री राहत कोष में क्रमश: एक-एक लाख व अस्सी हजार भेंट किये. मुख्यमंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2015 8:05 PM

संवाददाता, पटनाभूकंप पीडि़तों की मदद के लिए गुरुवार को तीन विधायकों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में आर्थिक सहायता दी. इन विधायकों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके आवास पर जाकर चेक दिया. विधायक अमला देवी, अनिरुद्ध प्रसाद यादव व मनोरमा प्रसाद ने मुख्यमंत्री राहत कोष में क्रमश: एक-एक लाख व अस्सी हजार भेंट किये. मुख्यमंत्री ने सभी चेकों को सधन्यवाद स्वीकार किया. मालूम हो कि मुख्यमंत्री राहत कोष में अंशदान किये जाने का सिलसिला जारी है, इसके पूर्व कई विधायक, विधान पार्षद, मंत्रीगण तथा विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक संगठन के प्रतिनिधियों एवं उद्यमियों ने भी मुख्यमंत्री राहत कोष में अंशदान किया है. राज्य सरकार के कई उपक्रमों ने भी मुख्यमंत्री राहत कोष में अंशदान की राशि दी है. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि विपदा के समय हम सबको अपनी संवेदनशीलता को प्रदर्शित करना चाहिए और पीडि़तों की सेवा में बढ़-चढ़ कर हाथ बंटाना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version