रेन डांस में खूब मचाया धमाल

पटना. पानी वाला डांस…सुन साथिया…जी करदा…कुछ इसी तरह के गीतों पर रेन डांस हो रहा था. कई सॉन्ग पर विभिन्न ग्रुप ने परफॉर्म किया. हर तरफ मस्ती का माहौल था. रेन डांस में हर कोई भीग जाना चाहता था. इस भीषण गरमी से उबरने के लिए रेन डांस का यह प्रोग्राम ‘डांस बसंती’ का आयोजन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2015 10:05 PM

पटना. पानी वाला डांस…सुन साथिया…जी करदा…कुछ इसी तरह के गीतों पर रेन डांस हो रहा था. कई सॉन्ग पर विभिन्न ग्रुप ने परफॉर्म किया. हर तरफ मस्ती का माहौल था. रेन डांस में हर कोई भीग जाना चाहता था. इस भीषण गरमी से उबरने के लिए रेन डांस का यह प्रोग्राम ‘डांस बसंती’ का आयोजन सिन्हा लाइब्रेरी रोड स्थित अदिति हॉल में किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत एमजे जिशान और रोमी ग्रुप ने की. पार्टी का माहौल बनाने के लिए इस ग्रुप ने पानी वाला डांस, ऑल पार्टी नाइट और अभी तो पार्टी शुरू हुई है-गीतों पर बेहतरीन परफॉर्मेंस दी. दर्शकों ने इस ग्रुप के परफॉर्मेंस पर खूब वाहवाही की और मस्ती में डांस करने लगे.इसके बाद आर पॉयजन ग्रुप ने ‘बेजुबान’ सॉन्ग पर परफॉर्म किया. इस ग्रुप के परफॉर्मेंस का दर्शकों ने खूब पसंद किया. इस ग्रुप ने चार बार अपना परफॉर्मेंस दिया. इस ग्रुप ने पानी वाला डांस, सुन साथिया, लैला और जी करदा जैसे गीतों पर अपनी प्रस्तुति दी. इस परफॉर्मेंस में आर पॉयजन ग्रुप के डांसरों ने खूब धमाल मचाया. कोरियोग्राफर राहुल के निर्देशन में आदर्श, आकाश, अभय, गौरव, साहिल, अंकित, रागिनी, मनीषा, राहुल और देव ने विभिन्न गीतों पर धमाल मचानेवाला परफार्मेंस दिया.यह डांस प्रोग्राम एक कंपीटीशन डांस प्रोग्राम था. इस कंपीटीशन के लिए तीन पुरस्कार थे- बेस्ट डांसिंग कपल, बेस्ट डांसर (फीमेल) और बेस्ट डांसर (मेल). इस प्रोग्राम की ऑर्गेनाइजर शीना थी. इस अवसर चीफ गेस्ट के रूप में नेशनल पीपुल्स पार्टी के संजय शर्मा और रघुवेंद्र सिंह कुशवाहा मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version