— कटिहार,बेतिया,मुजफ्फरपुर व मधुबनी में बने मूल्यांकन केंद्र – जुलाई के पहले सप्ताह में आयेगा रिजल्ट संवाददाता,पटनाफोकानियां व मौलवी का मूल्यांकन कार्य छह जून से शुरू होगा. पहली बार फोकानियां (10 वीं)और मौलवी (12 वीं) के मूल्यांकन में शिक्षकों पर सीसीटीवी से नजर रखी जायेगी. कॉपी जांच में किसी तरह की पैरवी न हो इसके लिए राज्य मदरसा बोर्ड जिला प्रशासन से मदद ले रहा है. शिक्षकों के मोबाइल पर भी मूल्यांकन के समय प्रयोग पर पाबंदी लगायी गयी है. परीक्षा 20 मई से 27 मई तक ली गयी थी. फोकानिया में 84 हजार और मौलवी की परीक्षा में 35 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे. कॉपी की जांच में मदरसा बोर्ड के ही शिक्षकों को लगाया गया है. बोर्ड के एकेडमिक इंचार्ज डॉ मो. नूर इसलाम ने बताया कि इस बार फोकानिया और मौलवी की उत्तरपुस्तिका के मूल्यांकन में बाहरी शिक्षकों को नहीं लगाया जायेगा. मूल्यांकन कार्य समय पर हो. इसके लिए 18 सौ मदरसों के शिक्षकों को लगाया गया है. बोर्ड के सचिव खुर्शीद आलम ने बताया कि मूल्यांकन के लिए प्रदेश में चार केंद्र बनाये गये हैं. केंद्र कटिहार, बेतिया, मुजफ्फरपुर और मधुबनी में हैं. फोकानिया और मौलवी का रिजल्ट जुलाई के प्रथम सप्ताह में आयेगा. रमजान का महीना 17 जून से शुरू हो रहा है. इससे पहले 15 जून तक मूल्यांकन कार्य समाप्त कर लिया जायेगा.
BREAKING NEWS
छह से शुरू होगा फोकानियां व मौलवी का मूल्यांकन कार्य
— कटिहार,बेतिया,मुजफ्फरपुर व मधुबनी में बने मूल्यांकन केंद्र – जुलाई के पहले सप्ताह में आयेगा रिजल्ट संवाददाता,पटनाफोकानियां व मौलवी का मूल्यांकन कार्य छह जून से शुरू होगा. पहली बार फोकानियां (10 वीं)और मौलवी (12 वीं) के मूल्यांकन में शिक्षकों पर सीसीटीवी से नजर रखी जायेगी. कॉपी जांच में किसी तरह की पैरवी न हो इसके […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement