माल ढुलाई सुविधायुक्त बनाने के लिए मिलेगी सहायता : जीएम

– रेलयात्री उपभोक्ता पखवारा के तहत हुई ग्राहक गोष्ठीसंवाददाता,पटनारेलयात्री उपभोक्ता पखवारा के तहत यात्री सुविधा एवं अन्य विषयों पर गुरुवार को ग्राहक संगोष्ठी हुई. जीएम एके मित्तल की अध्यक्षता में हुई गोष्ठी में रेल से जुड़ी विभिन्न औद्योगिक इकाइयों ने अपनी समस्याएं रखीं व सुझाव दिये. जीएम ने ग्राहकों को रेल के साथ वृहत स्तर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2015 10:05 PM

– रेलयात्री उपभोक्ता पखवारा के तहत हुई ग्राहक गोष्ठीसंवाददाता,पटनारेलयात्री उपभोक्ता पखवारा के तहत यात्री सुविधा एवं अन्य विषयों पर गुरुवार को ग्राहक संगोष्ठी हुई. जीएम एके मित्तल की अध्यक्षता में हुई गोष्ठी में रेल से जुड़ी विभिन्न औद्योगिक इकाइयों ने अपनी समस्याएं रखीं व सुझाव दिये. जीएम ने ग्राहकों को रेल के साथ वृहत स्तर पर जुड़ने का आमंत्रण देते हुए उन्हें माल ढुलाई को सुविधायुक्त बनाने में हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया. गोष्ठी का उद्घाटन करते हुए मुख्य वाणिज्य प्रबंधक महबूब रब ने रेलवे एवं रेल माल उपभोक्ताओं के बीच नियमित रूप से ऐसी संगोष्ठी करने का सुझाव दिया. उन्होंने बताया कि पूर्व मध्य रेल में लदान का 91 प्रतिशत कोयले की ढुलाई से है. ग्राहकों की सुविधा के लिए माल परिवहन को और सुगम बनाने के लिए कंप्यूटर प्रोग्राम पर आधारित स्कीम लागू की गयी है. इ-पेमेंट का लाभ भी ग्राहकों को मिल रहा है और वर्तमान में लगभग 70 ग्राहक इ-पेमेंट से जुड़ चुके हैं. गोष्ठी में मुख्य परिचालन प्रबंधक दीपक नाथ, प्रमुख मुख्य इंजीनियर जगदीप राय, वित्त सलाहकार एवं मुख्य लेखाधिकारी एसके मल्लिक, मुख्य माल भाड़ा परिवहन प्रबंधक नीरज अंबष्ठ, मुख्य वाणिज्य प्रबंधक मो ओवैस समेत अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे. मौके पर एसीसी,सिंद्री, हिंडालको रेणुकूट, बांगर सीमेंट, प्रीस्टाइन पीएफटी बिहटा, बालाजी ट्रेडर्स, आइडीबीआर रक्सौल, आइओसी बरौनी, जेपी सीमेंट, मे़प्रोग्रेसिव कंस्ट्रक्शन लिमिटेड शेखपुरा, रक्सौल के विभिन्न व्यवसायी एवं प्रमुख कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version