आम्रपाली एक्सप्रेस मेंे वेंडर के धक्के से गिरा यात्री, मौत

छपरा (सारण). छपरा जंकशन की प्लेटफॉर्म संख्या दो पर अप आम्रपाली एक्सप्रेस से गिर कर घायल यात्री की मौत हो गयी. बताया जाता है कि वेंडर द्वारा यात्री को धक्का दिये जाने से यात्री ट्रेन के नीचे गिर गया और उसका दाहिना पैर कट गया. घटना के बाद राजकीय रेलवे पुलिस ने घायल यात्री को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2015 11:05 PM

छपरा (सारण). छपरा जंकशन की प्लेटफॉर्म संख्या दो पर अप आम्रपाली एक्सप्रेस से गिर कर घायल यात्री की मौत हो गयी. बताया जाता है कि वेंडर द्वारा यात्री को धक्का दिये जाने से यात्री ट्रेन के नीचे गिर गया और उसका दाहिना पैर कट गया. घटना के बाद राजकीय रेलवे पुलिस ने घायल यात्री को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. यात्री की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया. रेलवे पुलिस उसे तत्काल एंबुलेंस से पीएमसीएच लेकर गयी, लेकिन रास्ते में ही यात्री ने दम तोड़ दिया. वह पूर्णिया जिले के डगरूआ थाना क्षेत्र के पतरंगा गांव के निवासी अलीमुद्दीन का पुत्र 20 वर्षीय सुभान बताया जाता है. वह पूर्णिया से दिल्ली जा रहा था. रेल थानाध्यक्ष ने बताया कि मृत यात्री के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गयी है. उसके परिजनों के आने का इंतजार किया जा रहा है. छपरा जंकशन पर ट्रेन से कट कर मरे यात्री को किसी वेंडर द्वारा धकेलने की बात कही जा रही है. अस्पताल में उसे लेकर आये लोगों का कहना था कि ट्रेन जब खुली, तो वेंडर ने उतरने के क्रम में गेट पर खड़े यात्री को जबरन धक्का दे दिया. उपचार के दौरान घायल यात्री भी ट्रेन से धकेलने की बात बार-बार कह रहा था. हालांकि प्राथमिकी में वेंडर द्वारा धकेलने की बात नहीं कही गयी है.

Next Article

Exit mobile version