जदयू से गंठबंधन संभव : लालू
संवाददाता.पटनाविधानसभा चुनाव के पहले जदयू और राजद के बीच गंठबंधन को लेकर दिल्ली में एक बार फिर जनता परिवार के नेताओं का जुटान होगा.सूत्रों के मुताबिक लालू प्रसाद अगले दो से तीन दिनों में दिल्ली जायेंगे. वहां एक बार फिर गंठबंधन को लेकर जदयू नेताओं से बातचीत होगी. लालू ने गुरुवार को कहा कि जदयू […]
संवाददाता.पटनाविधानसभा चुनाव के पहले जदयू और राजद के बीच गंठबंधन को लेकर दिल्ली में एक बार फिर जनता परिवार के नेताओं का जुटान होगा.सूत्रों के मुताबिक लालू प्रसाद अगले दो से तीन दिनों में दिल्ली जायेंगे. वहां एक बार फिर गंठबंधन को लेकर जदयू नेताओं से बातचीत होगी. लालू ने गुरुवार को कहा कि जदयू के साथ गंठबंधन संभव है. विलय को लेकर कई तकनीकी पेंच हैं, इसमें अभी देरी होगी. अररिया रवाना होने के पहले राजद प्रमुख ने कहा कि भाजपा को रोकने के लिए यह जरू री है. भाजपा वोट में जब-जब कमजोर पड़ती है, हिंदू कार्ड खेलने लगती है. उन्होंने कहा कि बिहार में भाजपा को रोकना जरूरी है. इसके लिए वह सेकुलर ताकतों के साथ तालमेल को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में यदि भाजपा को रोका नहीं गया तो वह बंगाल में घुसेगी और इसके बाद पूरे पूर्वोत्तर राज्यों को तबाह कर देगी.