जोड़. मैगी नमूनों की जांच रिपोर्ट का इंतजार
संवाददाता,पटनामैगी को लेकर उठे विवाद के बाद बिहार से भेजे गये नमूनों की जांच रिपोर्ट का इंतजार हो रहा है. गुरुवार को शाम तक स्वास्थ्य विभाग में जांच रिपोर्ट का इंतजार होता रहा. सरकार जांच रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई करेगी. राज्य के विभिन्न जिलों से मैगी के विभिन्न ब्रॉड के 21 […]
संवाददाता,पटनामैगी को लेकर उठे विवाद के बाद बिहार से भेजे गये नमूनों की जांच रिपोर्ट का इंतजार हो रहा है. गुरुवार को शाम तक स्वास्थ्य विभाग में जांच रिपोर्ट का इंतजार होता रहा. सरकार जांच रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई करेगी. राज्य के विभिन्न जिलों से मैगी के विभिन्न ब्रॉड के 21 नमूनों का संग्रह किया गया था. एक सप्ताह में एकत्र किये गये नमूनों को जांच के लिए कोलकाता स्थित फूड लेबोरेट्री भेजा गया था. राज्य सरकार के खाद्य प्रयोगशाला में इसकी जांच नहीं करायी गयी. इधर, स्वास्थ्य विभाग के शीर्ष पदाधिकारियों का मानना है कि जब तक रिपोर्ट नहीं मिलती है तब तक कार्रवाई नहीं होगी. कई राज्यों में मैगी की बिक्री पर रोक लगा दी गयी है.