हंगामा के बाद लिया साइंस स्क्रूटनी का आवेदन

फोटो संवाददाता,पटनास्क्रूटनी के लिए आवेदन जमा करने के लिए सुबह से ही इंटर काउंसिल में छात्रों की भीड़ जमा होने लगी. आवेदन की अंतिम तिथि 31 मई होने के कारण काउंसिल की ओर से आवेदन लेने की कोई व्यवस्था नहीं थी. इससे नाराज छात्रों ने इंटर काउंसिल में हंगामा शुरू कर दिया. नारेबाजी के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2015 11:05 PM

फोटो संवाददाता,पटनास्क्रूटनी के लिए आवेदन जमा करने के लिए सुबह से ही इंटर काउंसिल में छात्रों की भीड़ जमा होने लगी. आवेदन की अंतिम तिथि 31 मई होने के कारण काउंसिल की ओर से आवेदन लेने की कोई व्यवस्था नहीं थी. इससे नाराज छात्रों ने इंटर काउंसिल में हंगामा शुरू कर दिया. नारेबाजी के बाद रोड़ेबाजी भी शुरू हो गयी. कोतवाली पुलिस के आने के बाद ही मामला शांत हुआ. बोर्ड अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिंह के आदेश पर साइंस स्क्रूटनी के आवेदन लिये गये. आवेदन दोपहर दो बजे से लिया गया. लगभग दो सौ छात्रों ने आवेदन दिया. साइंस के अलावा कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम के छात्र भी आवेदन के लिए काउंसिल में मौजूद थे,लेकिन छात्रों का आवेदन नहीं लिया गया. उन्हें स्कूल या कॉलेज में आवेदन जमा करने के निर्देश दिये गये. बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि 31 मई ही आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि थी. छात्रों के हंगामे के कारण गुरुवार को आवेदन लिया गया, लेकिन शुक्रवार को आवेदन नहीं लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version