जोड़. आज से 100 यात्री रहेंगे नये वेटिंग हाल में, सुविधा शुरू
संवाददाता,पटनापटना जंकशन के करबिगहिया छोर स्थित बने नये रिटायरिंग रूम व वेटिंग हाल का उद्घाटन गुरुवार को रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने किया. आज से इस भवन में 100 यात्री एक साथ ठहर सकेंगे. सीपीआरओ अरविंद कुमार रजक ने बताया कि 50 लाख रुपये की लागत से बने नये भवन में आठ विश्रामालय और […]
संवाददाता,पटनापटना जंकशन के करबिगहिया छोर स्थित बने नये रिटायरिंग रूम व वेटिंग हाल का उद्घाटन गुरुवार को रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने किया. आज से इस भवन में 100 यात्री एक साथ ठहर सकेंगे. सीपीआरओ अरविंद कुमार रजक ने बताया कि 50 लाख रुपये की लागत से बने नये भवन में आठ विश्रामालय और एक बड़ा प्रतीक्षालय बनाया गया है, जिसमें एक साथ 100 यात्रियों की बैठने की सुविधा है. सुविधा को देखते हुए इसमें पुरुष व महिला के लिए अगल-अलग शौचालय व स्नानागार बनाया गया है. इसका काम 2013-14 से ही शुरू कर दिया गया था. रेल राज्य मंत्री ने कहा कि अगले दो माह तक इस रिटायरिंग रूम को पूरी तरह से एसी कर दिया जायेगा. इसके लिए रेलवे अलग से राशि स्वीकृत करेगी.