चाक ू घोंप कर दोस्त ने ही मार डाला
जहानाबाद/मखदुमपुर. थाना क्षेत्र के धराउत गांव में गुरुवार की दोपहर मामूली विवाद को लेकर साथ में काम करनेवाले सहयोगी ने ही अपने दोस्त को चाकू घोंप कर मार डाला. एक निर्माण कंपनी में बतौर पोकलेन ड्राइवर के रूप में काम करनेवाले विमलेश उर्फ अश्विनी को उसी के दोस्त प्रेम उर्फ आजाद ने सीने में चाकू […]
जहानाबाद/मखदुमपुर. थाना क्षेत्र के धराउत गांव में गुरुवार की दोपहर मामूली विवाद को लेकर साथ में काम करनेवाले सहयोगी ने ही अपने दोस्त को चाकू घोंप कर मार डाला. एक निर्माण कंपनी में बतौर पोकलेन ड्राइवर के रूप में काम करनेवाले विमलेश उर्फ अश्विनी को उसी के दोस्त प्रेम उर्फ आजाद ने सीने में चाकू घोंप कर मौत के घाट उतार दिया. आरोपित भेलावर ओपी क्षेत्र के रमदानी गांव निवासी प्रेम भी उसी कंपनी में ड्राइवर के सहयोगी के रूप में काम करता है.