उत्सव हॉल के मालिक का ब्लेड से गला रेता

पटना: पीरबहोर थाने के बारी पथ गांधी चौक स्थित केडी राय उत्सव हॉल के मालिक सुरजभानू उर्फ पिंटू (32) की अपराधियों ने ब्लेड से गला काट कर निर्मम हत्या कर दी. इसके पहले अपराधियों से पिंटू की भिड़ंत और मारपीट हुई थी. आवाज सुन कर बगल के कमरे में सो रही उसकी मां भी पहुंची. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2015 6:58 AM
पटना: पीरबहोर थाने के बारी पथ गांधी चौक स्थित केडी राय उत्सव हॉल के मालिक सुरजभानू उर्फ पिंटू (32) की अपराधियों ने ब्लेड से गला काट कर निर्मम हत्या कर दी. इसके पहले अपराधियों से पिंटू की भिड़ंत और मारपीट हुई थी. आवाज सुन कर बगल के कमरे में सो रही उसकी मां भी पहुंची.

अपराधियों ने मां के साथ मारपीट की, फिर मुंह पर क्लोरोफॉर्म का स्प्रे कर उन्हें बेहोश कर दिया. इसके बाद अपराधियों ने पिंटू को अपने कब्जे में ले लिया और उसे भी क्लोरोफॉर्म सुंघा कर बेहोश कर दिया और फिर उनका बेहोशी की स्थिति में ही गला काट कर निकल गये. अपराधी अपने साथ पिंटू का एक कीमती मोबाइल फोन व वैगन आर कार भी साथ ले गये. खास बात यह है कि पिंटू का चालक रवि (सूढ़ी टोला, महेंद्रु) भी घटना के बाद से गायब है. रवि पांच साल से पिंटू चालक है. वह मूल रूप से धनबाद का रहनेवाला है.

यह घटना बुधवार की देर रात दो बजे घटित हुई और उस इलाके में गश्ती कर रही टीम को ढाई बजे रात में सूचना मिली. घटनास्थल से पुलिस ने क्लोरोफॉर्म की शीशी व ब्लेड बरामद किये हैं. पुलिस जब पहुंची तो शव फर्श पर बाथरूम के समीप पड़ा था और सारे कमरे में सामान बिखरा पड़ा था. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और फिर उसे परिजनों को सौंपा. गुलबी घाट पर गुरुवार को उनका अंतिम संस्कार किया. उधर पुलिस ने उत्सव हॉल के कर्मचारी पुट्टु को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.
पिंटू के बड़े भाई चिंटू ने बताया कि उन लोगों की किसी से दुश्मनी नहीं थी. उसका भाई काफी सीधा-साधा और शांत स्वभाव का था और किसी प्रकार का नशा भी नहीं करता था. उन्होंने किसी पर हत्या करने या फिर कराने की शंका जाहिर नहीं की है. वहीं एएसपी विवेकानंद ने बताया कि पुलिस प्रेम-प्रसंग व आपसी विवाद के बिंदु पर छानबीन कर रही है. पिंटू एक युवती से प्रेम करता था. उन्होंने बताया कि एक मोबाइल गायब है. इसके अलावा कुछ भी गायब होने की जानकारी नहीं मिली है. उन्होंने लूट के दौरान हत्या किये जाने की घटना से इनकार किया है.
बच्ची ने कहा, थे चार अपराधी
परिजनों ने पुलिस को बताया कि चार की संख्या में अपराधी थे. पिंटू के आवास में रहनेवाली आठ साल की बच्ची ने चार लोगों को उसके कमरे के बाहर देखा था, लेकिन वह समझ नहीं पायी थी. उत्सव हॉल सह आवास में पिंटू के साथ उसकी मां व बच्ची भी रहती है. दोनों पिंटू के कमरे के बगल में ही सोती है. अपराधियों के दरवाजा खटखटाने पर जैसे ही पिंटू ने गेट खोला, वैसे ही सभी ने उस पर हमला कर दिया.
भंवर पोखर की एक युवती से था प्रेम प्रसंग
पिंटू का भंवर पोखर की एक युवती से कई सालों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. वह उससे शादी भी करनेवाला था. वह युवती उसके पुणो में रहनेवाली बहन की दोस्त थी और घर पर हमेशा आती थी. इसी दौरान दोनों के बीच प्रेम हुआ और शादी करने के लिए भी दोनों राजी थे. हत्या की घटना होने के बाद पुलिस ने उस युवती से भी पूछताछ की. हालांकि उससे भी फिलहाल हत्या से जुड़े किसी कारण की जानकारी पुलिस को हाथ नहीं लग सकी है.
आखिर गेट किसने खोला
कर्मचारी पुट्टु ने पुलिस को बताया कि उसने गेट नहीं खोला था. वह प्रतिदिन की तरह 11 बजे गेट को बंद कर सोने के लिए चला गया था. उसे पता नहीं है कि किसने गेट खोला. पुट्टु के अलावा केवल रवि ही वहां रहता था. यह आशंका जतायी जा रही है कि रवि ने ही जाने-अनजाने में अपराधियों को अंदर घुसा दिया. हो सकता है कि रवि भी उन अपराधियों के साथ शामिल हो?
साढ़े 11 बजे रात तक का ही वीडियो फुटेज
परिजनों के अनुसार यह घटना दो बजे रात की है. लेकिन सीसीटीवी के वीडियो फुटेज में साढ़े 11 बजे रात तक की ही रिकॉर्डिग है. वीडियो फुटेज में यह स्पष्ट दिख रहा है कि पिंटू अपने कुछ साथियों के साथ उत्सव हॉल के ग्राउंड फ्लोर में साढ़े 10 बजे तक बैठ कर गपशप कर रहा है. इसके थोड़ी देर के बाद उसके सभी मित्र चले गये. फिर वह 11.15 बजे वहां से उठ कर सोने के लिए चला गया.
पैसे भी ले गये होंगे अपराधी !
पिंटू उत्सव हॉल से होनेवाली सारी कमाई अपने पास ही रखता था. उसके पैसे ही जानकारी किसी को नहीं थी. लेकिन जिस तरह से अपराधी अपने साथ उसका एक मोबाइल फोन ले गये, उसी प्रकार कमरे में रखे पैसों को भी ले जाने की आशंका जतायी जा रही है. यही नहीं, पिंटू अपने पास तीन मोबाइल फोन रखता था, पर उसने दो मोबाइल को अपने कार्यालय में ही छोड़ दिया था और तीसरा मोबाइल लेकर अपने साथ कमरे में आया था. तीसरे नंबर की जानकारी उसके करीबियों को भी नहीं थी.

Next Article

Exit mobile version