सीएम आवास पर जदयू की बैठक, कार्यकर्ताओं को निर्देश जनता के बीच जाएं, उन्हें सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दें

पटना: जदयू की चुनावी तैयारी को लेकर मुख्यमंत्री आवास पर गुरुवार को हुई बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने सुपौल, अररिया, किशनगंज और पूर्णिया जिले के जदयू नेताओं को जनता के बीच जाने का निर्देश दिया. पार्टी नेताओं से कहा गया कि वह गांव के चौपाल पर चर्चा कार्यक्रम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2015 7:03 AM
पटना: जदयू की चुनावी तैयारी को लेकर मुख्यमंत्री आवास पर गुरुवार को हुई बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने सुपौल, अररिया, किशनगंज और पूर्णिया जिले के जदयू नेताओं को जनता के बीच जाने का निर्देश दिया. पार्टी नेताओं से कहा गया कि वह गांव के चौपाल पर चर्चा कार्यक्रम की तैयारी करें. जनता को सरकार की उपलब्धियों के बारे में जानक ारी दें.

शहरी इलाकों में भी परचा पर चर्चा कार्य कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. गुरुवार की बैठक में सभी जिलों से आये नेता और पार्टी पदाधिकारियों से कहा गया कि वह गंठबंधन की चिंता छोड़ पार्टी कार्यक्रमों में अपने को व्यस्त रखें. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि गंठबंधन को लेकर हम प्रयासरत हैं. अब भी प्रयास जारी है. लेकिन, पार्टी नेताओं को दल की नीतियों और सरकार की उपलब्धियों को जनता को बताना चाहिए.

बैठक की तिथियों में फेर-बदल
पार्टी ने नये सिरे से जिलावार पदाधिकारियों के बैठक की तिथियों का निर्धारण किया है. पार्टी की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक अब मुख्यमंत्री आवास के अलावा हाजीपुर और कटिहार में भी बैठक आयोजित की जायेगी. हाजीपुर और मुजफ्फरपुर की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह मौजूद रहेंगे, जबकि कटिहार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता जदयू अभियान समिति के अध्यक्ष सतीश कुमार करेंगे. मधेपुरा और सहरसा जिले की बैठक मधेपुरा और सहरसा में ही होगी. अध्यक्षता अभियान समिति के अध्यक्ष सतीश कुमार करेंगे.
बैठक में इन्हें होना है शामिल
संबंधित सांसद, विधायक, विधान पार्षद, जिलाध्यक्ष, पूर्व जिलाध्यक्ष, सभी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष, पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष, राजनीतिक सलाहकार समिति के सदस्य, राज्य कार्यकारिणी, विशेष आमंत्रित सदस्य, पार्टी के राज्य पदाधिकारी और लोकसभा एवं विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी को भी बैठक में मौजूद रहने को कहा गया है.

Next Article

Exit mobile version