चार वाहन चोर गिरफ्तार
फुलवारीशरीफ: बेऊर थाना क्षेत्र के तेज प्रताप नगर से पिकअप वैन लेकर फरार हो रहे चार अपराधियों को पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर अंतरराज्यीय गाड़ी चोर गिरोह का परदाफाश किया. खुल गयी ड्राइवर की नींदप्राप्त जानकारी के मुताबिक तेज प्रताप नगर निवासी अबीर सिन्हा का पिकअप वैन घर के बाहर लगा था. गुरुवार की […]
फुलवारीशरीफ: बेऊर थाना क्षेत्र के तेज प्रताप नगर से पिकअप वैन लेकर फरार हो रहे चार अपराधियों को पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर अंतरराज्यीय गाड़ी चोर गिरोह का परदाफाश किया.
खुल गयी ड्राइवर की नींद
प्राप्त जानकारी के मुताबिक तेज प्रताप नगर निवासी अबीर सिन्हा का पिकअप वैन घर के बाहर लगा था. गुरुवार की रात दो बजे चार की संख्या में चोर जब वैन के पास मंडरा रहे थे , तो मकान की छत पर सो रहे ड्राइवर बैजू कुमार की नींद खुल गयी. उसे इन लोगों पर शक हुआ, तो पहले उसने घबरा कर घर का खिड़की -दरवाजा बंद कर अपने को इन बदमाशों से सुरक्षित किया. इसके बाद उसने घर के अंदर से ही चिल्लाना शुरू कर दिया. जब तक स्थानीय लोग जमा होते, तब तक चारों बदमाश वैन लेकर फरार हो गये थे.
वाहन चोरी की सूचना बैजू ने अपने मालिक व पुलिस को मोबाइल के जरिये दी. पुलिस ने वैन चोरी की सूचना वायरलेस के जरिये अपने सभी थानों को देर रात दे दी. आखिरकार गंगा ब्रिज के पास पुलिस ने गाड़ी के साथ चारों को गिरफ्तार कर लिया. बेऊर के थानाप्रभारी अजय कुमार ने बताया कि पकड़े गये चोरों में दिनेश कुमार (मंदिरी ,पटना), दीपक कुमार (बख्तियारपुर), रोहित (बाढ़) व लाल बाबू राय (मनेर) के रहनेवाले हैं.
पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि चोरी की गाड़ी को लालगंज व उत्तरप्रदेश में ले जाकर बेचते थे. पुलिस सभी बिंदुओं पर गहन जांच कर रही है. इस गिरोह का नेटवर्क देश के कई राज्यों से जुड़ा है. पटना के ही कई थाना क्षेत्रों से चोरी गयी गाड़ियों में पकड़े गये बदमाशों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.