गैस रिसाव से मिली लोगों को राहत

पटना सिटी: सुदर्शन पथ स्थित नाथ कोल्ड स्टोरेज से बुधवार की रात हुई गैस के रिसाव के बाद अब स्थानीय लोग राहत की सांस ले रहे हैं. प्रशासनिक अधिकारी पूरे मामले की छानबीन करने में जुटे हैं. अब तक छानबीन में यह बात सामने आयी है कि चार्जिग पाइप में लिंकेज होने की वजह से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2013 7:06 AM

पटना सिटी: सुदर्शन पथ स्थित नाथ कोल्ड स्टोरेज से बुधवार की रात हुई गैस के रिसाव के बाद अब स्थानीय लोग राहत की सांस ले रहे हैं. प्रशासनिक अधिकारी पूरे मामले की छानबीन करने में जुटे हैं.

अब तक छानबीन में यह बात सामने आयी है कि चार्जिग पाइप में लिंकेज होने की वजह से अमोनिया गैस का रिसाव हुआ था,इसके बाद पूरे समीपवर्ती में अफरा-तफरी मची गयी थी. हालांकि लोगों को इस बात को लेकर गहरा आक्रोश है कि घनी आबादी वाले क्षेत्र में कोल्ड स्टोरेज का संचालन खतरे की घंटी है. स्थानीय नागरिकों ने बताया कि बुधवार की रात हुए हादसे के बाद लोगों की नींद हराम हो गयी थी, क्योंकि स्टोरेज के कर्मचारी यह नहीं बता रहे थे कि जिस जगह से गैस का रिसाव हुआ था, उसे पूरी तरह से दुरुस्त कर लिया गया है कि नही.

हादसे के बाद खाजेकलां थाना पुलिस दो बार कोल्ड स्टोरेज में जांच के लिए गयी , लेकिन जांच में क्या मिला यह नहीं बता रही है. इधर ,कोल्ड स्टोरेज के प्रबंधक का कहना है कि चार्जिग पाइप में लिंकेज होने की वजह से यह समस्या थोड़ी के लिए हुई थी.जिसे तत्काल दूर कर लिया गया था.इधर गैस से प्रभाव से गंभीर हुए कर्मचारी बलबीर को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है. वह खतरे से बाहर है. सच्चई यह है कि कोल्ड स्टोरेज में नियमित जांच होने की वजह से इस प्रकार की घटनाएं होती हैं.जिसका नुकसान स्थानीय लोगों को उठान पड़ता है.इधर, प्रभारी एसडीओ कपिलेश्वर मिश्र ने बताया कि प्रदूर्षण बोर्ड के अधिकारी भी मामले जांच कर रहे हैं. कोल्ड स्टोरेज की क्षमता,रख रखाव सहित अन्य पहलु की जांच होगी. ताकि दोबारा इस प्रकार की घटना नहीं हो.

Next Article

Exit mobile version