profilePicture

आरपीएफ कमांडेंट संतोष दूबे की संपत्ति होगी जब्त

पटना: दानापुर में पदस्थापित रहे आरपीएफ के कमांडेंट संतोष कुमार दूबे की संपत्ति जब्त होगी. सीबीआइ ने 18 जुलाई, 2013 को दूबे के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज करते हुए सघन छापेमारी की थी. अब, प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने मामला दर्ज करते हुए संपत्ति जब्ती की कार्रवाई शुरू कर दी है. वह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2013 7:10 AM

पटना: दानापुर में पदस्थापित रहे आरपीएफ के कमांडेंट संतोष कुमार दूबे की संपत्ति जब्त होगी. सीबीआइ ने 18 जुलाई, 2013 को दूबे के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज करते हुए सघन छापेमारी की थी.

अब, प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने मामला दर्ज करते हुए संपत्ति जब्ती की कार्रवाई शुरू कर दी है. वह वर्तमान में दुमका (झारखंड) में पदस्थापित डीआइजी प्रिया दूबे के पति हैं. इडी ने पत्नी की संपत्ति की भी जांच शुरू कर दी है. प्रिया दूबे 1998 बैच की झारखंड कैडर की आइपीएस अधिकारी हैं.

रांची में आलीशान मकान
सीबीआइ सूत्रों के अनुसार, छापेमारी के दौरान कई महत्वपूर्ण साक्ष्य व दस्तावेज मिले हैं. इसमें रांची के अशोक नगर स्थित रोड नंबर एक में आवास संख्या- 301-सी में तीन मंजिला आलीशान भवन भी मिला है. इसके प्रत्येक कमरे में एलक्ष्डी व अन्य महंगे अत्याधुनिक उपकरण लगे हुए हैं. इसके साथ ही उनकी संपत्ति ससुराल पक्ष के लोगों के पास भी मिली है. सीबीआइ सूत्रों ने बताया कि जांच के दौरान मिले साक्ष्यों के अनुसार 1.48 करोड़ रुपये की संपत्ति अजिर्त की है.

Next Article

Exit mobile version