जाना है दयालु बिगहा, तो पगडंडी का सहारा लें

मोदनगंज. प्रखंड क्षेत्र के दयालु बिगहा गांव के लोगों का आवागमन के लिए पगडंडी ही सहारा है. आज तक गांव सड़क नहीं जुड़ा है. पांच साल पूर्व गांव के जिला पार्षद के मद से संपर्क पथ बनाया गया था, लेकिन वह अधूरा ही रह गया. गांव की गलियों एवं नालियों की हालत भी काफी बदतर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2015 4:04 PM

मोदनगंज. प्रखंड क्षेत्र के दयालु बिगहा गांव के लोगों का आवागमन के लिए पगडंडी ही सहारा है. आज तक गांव सड़क नहीं जुड़ा है. पांच साल पूर्व गांव के जिला पार्षद के मद से संपर्क पथ बनाया गया था, लेकिन वह अधूरा ही रह गया. गांव की गलियों एवं नालियों की हालत भी काफी बदतर हैं. ईंट सोलिंग नहीं होने से बरसात के दिनों में गलियां कीचड़ से सन जाती हैं, जबकि नाली नहीं रहने से घरों का पानी भी गलियों में बहता रहता है. इस गांव की आबादी लगभग 700 के आसपास है, लेकिन दयालु बिगहा में आज तक विकास रोशनी नहीं पहुंची है. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से बरसात से पूर्व गांव में संपर्क पथ बनवाने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version