नीतीश से मिले शरद, कहा- चुनाव से पहले गठबंधन तय, तारीख पर संशय
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जनता परिवार में गठबंधन के मामले पर शुक्रवार को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच करीब तीन घंटे तक चली बातचीत के दौरान विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा किए जाने की सूचना है. उधर, बैठक के बाद […]
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जनता परिवार में गठबंधन के मामले पर शुक्रवार को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच करीब तीन घंटे तक चली बातचीत के दौरान विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा किए जाने की सूचना है. उधर, बैठक के बाद पत्रकारों के सवालों का जवाब देने से बचते दिखे. हालांकि शरद यादव ने इतना जरूर कहा कि चुनाव के पूर्व गठबंधन होना निश्चित है.
भाजपा को सत्ता में आने से रोकने के लिए राजद-जदयू के शीर्ष नेताओं ने जनता परिवार को एकजुट करने के लिए सक्रियता तेज कर दी है. इसी कड़ी में आज शरद यादव की नीतीश कुमार के साथ मुलाकात को अहम माना जा रहा है. बैठक के बाद शरद यादव ने कहा कि गठबंधन होना तय है. वहीं, मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के नाम के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कोई जवाब नही दिया. उल्लेखनीय है कि जदयू और राजद के बीच गठजोड़ के भविष्य के बारे में जारी अटकलों के बीच जदयू अध्यक्ष शरद यादव ने बुधवार को जोर देते हुए कहा था कि दोनों दल राज्य में विधानसभा चुनाव कांग्रेस के साथ मिलकर लड़ेंगे और भाजपा को चुनौती देंगे.