बिहार में ‘कठिनाई’ के बावजूद भाजपा को जीत की उम्मीद

नयी दिल्ली/पटना : इस साल होने जा रहे बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा की राजनीतिक महत्वकांक्षा काफी कुछ दांव पर लगी है. उसे लगता है कि जनता परिवार के विलय से उसे कुछ ‘‘कठिनाई’’ हो सकती है लेकिन केंद्र में नरेन्द्र मोदी सरकार के ‘‘सुशासन मॉडल’’ के भरोसे वह लालू प्रसाद जैसे नेताओं का सहारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2015 8:57 PM

नयी दिल्ली/पटना : इस साल होने जा रहे बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा की राजनीतिक महत्वकांक्षा काफी कुछ दांव पर लगी है. उसे लगता है कि जनता परिवार के विलय से उसे कुछ ‘‘कठिनाई’’ हो सकती है लेकिन केंद्र में नरेन्द्र मोदी सरकार के ‘‘सुशासन मॉडल’’ के भरोसे वह लालू प्रसाद जैसे नेताओं का सहारा लेने वालों को शिकस्त देने की उम्मीद रखती है.

बिहार के मतदाताओं को लुभाने के लिए केंद्र शीघ्र ही राज्य को विशेष पैकेज देने की घोषणा कर सकता है जिसका वित्त मंत्री अरुण जेटली ने केंद्रीय बजट पेश करते समय वायदा किया था. भाजपा के नेताओं का कहना है कि जनता परिवार और कांग्रेस के एकजुट होने के बावजूद पार्टी को चुनाव में विजय मिलेगी क्योंकि वहां की जनता कथित रुप से ध्वस्त हो चुकी कानून व्यवस्था से त्रस्त है और वह भाजपा से सुशासन, भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने और बेहतर कानून व्यवस्था बनाने की उम्मीद करती है.

पार्टी ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की नई पार्टी ‘हिंदुस्तान अवाम मोर्चा’ के साथ वह तालमेल या गठबंधन करने को तैयार है. भाजपा राजद के पूर्व नेता और सांसद पप्पू यादव से हाथ मिलाने पर हिचक रही है लेकिन मांझी से तालमेल को तैयार है.

Next Article

Exit mobile version