इंडो-पाकिस्तानी लाइफस्टाइल एक्जिबिशन एंड फूड फेस्टिवल छह से थीम है अमन के सात रंग संवाददाता, पटना अगर आपको पाकिस्तानी सामानों व वहां के लजीज व्यंजनों का मजा लेना है, तो चलिए तारामंडल सभागार में. पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री व उद्योग विभाग, बिहार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित पांच दिवसीय इंडो-पाकिस्तानी लाइफस्टाइल एक्जिबिशन एंड फूड फेस्टिवल छह जून से शुरू होने जा रहा है. होटल पनाश में शुक्रवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में पाकिस्तान से आयी उमैरा कुरैशी ने बताया कि एक्जिबिशन का थीम अमन के सात रंग हैं. यह फेस्टिवल 10 जून तक चलेगा. एक्जिबिशन में पाकिस्तान के 60 स्टॉल और बिहार के 10 स्टॉल होंगे. यहां पर पाकिस्तान कपड़े, मार्बल, ज्वेलरी से लेकर हैंड क्राफ्टेड वूडेन फर्नीचर, पेशावरी सैंडल, ऑनिक्स स्टोंस, एंटिक वॉच आदि मिलेगा. साथ ही आप बिरयानी, रोटी, मटन कवाब आदि व्यंजनों का भी मजा ले सकेंगे. प्लानर सन्नी मल्लिक व पीएचडी चैंबर की हिना पराग ने बताया कि आयोजन का मुख्य मकसद दो देशों के बीच मधुर संबंध बन सकें और लोग वहां के आर्ट एंड कल्चर के बारे में जान सकें. उद्घाटन उद्योग मंत्री श्याम रजक सात जून को करेंगे. 11 बजे से लेकर रात आठ बजे तक लोग आ-जा सकेंगे.
चलिए तारामंडल, पाकिस्तानी सामानों व लजीज व्यंजनों का मिलेगा मजा
इंडो-पाकिस्तानी लाइफस्टाइल एक्जिबिशन एंड फूड फेस्टिवल छह से थीम है अमन के सात रंग संवाददाता, पटना अगर आपको पाकिस्तानी सामानों व वहां के लजीज व्यंजनों का मजा लेना है, तो चलिए तारामंडल सभागार में. पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री व उद्योग विभाग, बिहार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित पांच दिवसीय इंडो-पाकिस्तानी लाइफस्टाइल एक्जिबिशन एंड […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement