अमीनों ने नियुक्ति पत्र को लेकर किया भिक्षाटन

पटना. अमीनों ने सफल अभ्यर्थियों को नियुक्त करने सहित कई मांगों को लेकर एक बार फिर से आंदोलन शुरू कर दिया है. शुक्रवार को अमीनों ने कारगिल चौक के पास भिक्षाटन कर सरकार के प्रति प्रतीकात्मक विरोध दर्ज कराया. अमीन संघ के तत्वावधान में अमीनों ने हाथ में थाली लेकर भिक्षाटन किया. संघ के अध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2015 10:05 PM

पटना. अमीनों ने सफल अभ्यर्थियों को नियुक्त करने सहित कई मांगों को लेकर एक बार फिर से आंदोलन शुरू कर दिया है. शुक्रवार को अमीनों ने कारगिल चौक के पास भिक्षाटन कर सरकार के प्रति प्रतीकात्मक विरोध दर्ज कराया. अमीन संघ के तत्वावधान में अमीनों ने हाथ में थाली लेकर भिक्षाटन किया. संघ के अध्यक्ष जयप्रकाश तिवारी ने बताया कि राज्य में अमानत के प्रमाणपत्र पर अमीन काम कर रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर बीपीएससी से उत्तीर्ण सड़कों की खाक छान रहे हैं. सरकार की यह कौन सी नीति है? बीपीएससी द्वारा आयोजित परीक्षा में उत्तीर्ण सभी 820 अमीनों की कर्मचारी चयन आयोग द्वारा भूमि व राजस्व विभाग को अनुशंसित करने के बाद राजस्व विभाग के द्वारा प्रमाणपत्रों को सत्यापित किया गया. सचिवालय में भी फरवरी में सत्यापन कराया गया. इसके बावजूद अभी तक नियुक्ति पत्र नहीं प्रदान किया जा रहा है. मौके पर सचिव प्रमोद कुमार, कोषाध्यक्ष रणधीर कुमार, मीडिया प्रभारी उमेश कुमार व समन्वयक राजू पंडित समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version