पर्यावरण दिवस पर रेलवे ने आयोजित किया सेमिनार
संवाददाता, पटनापूर्व मध्य रेलवे की ओर से हाजीपुर हेड क्वार्टर में विश्व पर्यावरण पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया. इस सेमिनार का थीम सेवन बिलियन ड्रीम्स वन प्लानेट कंज्यूम वीथ केयर रखा गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अपर महाप्रबंधक एमके माथुर ने पर्यावरण संरक्षण कि दिशा में किये गये कार्यो की समीक्षा की. […]
संवाददाता, पटनापूर्व मध्य रेलवे की ओर से हाजीपुर हेड क्वार्टर में विश्व पर्यावरण पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया. इस सेमिनार का थीम सेवन बिलियन ड्रीम्स वन प्लानेट कंज्यूम वीथ केयर रखा गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अपर महाप्रबंधक एमके माथुर ने पर्यावरण संरक्षण कि दिशा में किये गये कार्यो की समीक्षा की. जानकारी देते हुए मुख्य जन संपर्क अधिकारी अरविंद कुमार रजक ने बताया कि सेमिनार में विद्युत की खपत में कमी, एलइडी लाइट के उपयोग, विद्युत उपकरणों की गुणवत्ता आदि एजेंडों पर चर्चा किया गया. इस मौके पर मुख्यालय प्रांगण में अपर महा प्रबंधक एमके माथुर ने परिसर में पौधा रोपण किया. उन्होंने बताया कि बिजली की बचत के लिए 376 फाटकों पर सोलर पैनल लगाये गये हैं. जबकि 23 स्टेशनों को पूरी तरह से ग्रीन स्टेशन के रूप में विकसित किया गया है. पूर्व मध्य रेलवे ने 2014-15 में 3 लाख 3.25 से अधिक पौधे लगाये गये हैं. इस अवसर पर विद्युत विभाग मंत्रालय द्वारा नेशनल एनर्जी कंजर्वेशन अवार्ड 2014 दिया गया. इस दौरान कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.