गंगा देवी महिला कॉलेज की लड़कियों ने लगाया 50 पेड़

– पहले लिया गोद फिर लगाया पेड़ लाइफ रिपोर्टर @ पटना गंगा देवी महिला कॉलेज में पर्यावरण दिवस के अवसर पर कॉलेज की लड़कियों ने 50 पेड़ लगाये. पर्यावरण दिवस को और भी बेहतरीन बनाने के लिए कॉलेज परिसर के स्पोर्ट्स ग्राउंड मेें ही स्टूडेंट्स पेड़ लगाया. पर्यावरण दिवस पर 50 पेड़ की व्यवस्था इतिहास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2015 10:05 PM

– पहले लिया गोद फिर लगाया पेड़ लाइफ रिपोर्टर @ पटना गंगा देवी महिला कॉलेज में पर्यावरण दिवस के अवसर पर कॉलेज की लड़कियों ने 50 पेड़ लगाये. पर्यावरण दिवस को और भी बेहतरीन बनाने के लिए कॉलेज परिसर के स्पोर्ट्स ग्राउंड मेें ही स्टूडेंट्स पेड़ लगाया. पर्यावरण दिवस पर 50 पेड़ की व्यवस्था इतिहास विभाग के द्वारा की गयी. फल, फूल, सब्जियों के अनेक प्रकार के पेड़ लगाये गये. गुलमोहर, नीम, बॉटल ब्रश, अमरूद, आम, सेंदूर, हरश्रंृगार, बेला, चेमेली, पुदीना, कड़ी पता आदि के पेड़ लगाये गये. सभी लड़कियां काफी खुश हुई. वहीं कार्यक्रम के दूसरे भाग में पर्यावरण दिवस पर स्लोगन रांइटिंग प्रतियोगिता हुआ. जिसमें लड़कियों ने हिस्सा लिया. काफी उत्साहित हो कर लड़कियों ने पेंटिंग बना कर स्लोगन लिखा. वाटर कलर, पोस्टर कलर के मदद से काफी सुंदर पेंटिंग बना कर स्लोगन लिखा. स्लोगन राइटिंग के लिए दो ग्रुप को बेहतरीन स्लोगन के लिए पुरस्कार दिया गया. फर्स्ट- रजनी भारती एवं निशी – ‘वृक्ष लगाये शहर को प्रदूषण मुक्त बनाये’ सेकेंड- रिशिका एवं प्रज्ञा- ‘सेव प्लांट सेव लाइफ ‘वहीं इस मौके पर बॉटनी विभागाध्यक्ष रिमझिम शील ने लड़कियों को काफी प्रोत्साहित किया. साथ ही साथ छात्रों को पेड़ लगाने के लिए काफी उत्साहित किया. एक वृक्षारोपण करने से बहुत लाभ होता है. इसके जरिये प्रदूषण मुक्त बना जा सकता है, इसलिए वृक्ष लगाना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version