नाला उड़ाही की जांच को लेकर पदाधिकारी प्रतिनियुक्त
संवाददातापटना : मॉनसून के दौरान निगम क्षेत्र में जलजमाव की समस्या नहीं हो. इसको लेकर अंचल स्तर पर नाला उड़ाही कार्य कराया जा रहा है, लेकिन नाला उड़ाही की जांच निगम मुख्यालय स्तर पर नहीं किया जा रहा था. अब मुख्यालय स्तर पर भी नाला उड़ाही की जांच किया जायेगा. इसको लेकर प्रभारी नगर आयुक्त […]
संवाददातापटना : मॉनसून के दौरान निगम क्षेत्र में जलजमाव की समस्या नहीं हो. इसको लेकर अंचल स्तर पर नाला उड़ाही कार्य कराया जा रहा है, लेकिन नाला उड़ाही की जांच निगम मुख्यालय स्तर पर नहीं किया जा रहा था. अब मुख्यालय स्तर पर भी नाला उड़ाही की जांच किया जायेगा. इसको लेकर प्रभारी नगर आयुक्त शीर्षत कपिल अशोक ने मुख्यालय स्तर के तीन पदाधिकारियों को नाला उड़ाही की जांच की जिम्मेवारी दिया है. इसमें उप नगर आयुक्त मुमुक्षु चौधरी को नूतन राजधानी व बांकीपुर अंचल, प्रभारी पदाधिकारी(स्थापना) चंद्रशेखर आजाद को कंकड़बाग और निगरानी पदाधिकारी एसएचपी कुशवाहा को पटना सिटी अंचल की जिम्मेवारी दी गयी है. नगर आयुक्त ने इन तीनों पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि नाला उड़ाही की नियमित जांच के साथ साथ उपयोगिता प्रमाण पत्र अंचल से प्राप्त करेंगे. इसके साथ ही अंचल में चल रहे कार्यों की समेकित प्रतिवेदन भी उपलब्ध करायेंगे, ताकि मॉनसून के दौरान जलजमाव की समस्या से निजात दिलाया जा सके.