आदर्श आचार संहिता लागू है, नहीं होगी कोई घोषणा : स्वास्थ्य सचिव
पटना : पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों में हड़ताल कर रहे संविदा पर बहाल स्वास्थ्यकर्मियों से स्वास्थ्य सचिव आनंद किशोर ने काम पर लौटने की अपील की है. उन्होंने कहा कि राज्य में चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है. ऐसे में सरकार संविदा पर बहाल स्वास्थ्य कर्मियों के लिए […]
पटना : पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों में हड़ताल कर रहे संविदा पर बहाल स्वास्थ्यकर्मियों से स्वास्थ्य सचिव आनंद किशोर ने काम पर लौटने की अपील की है. उन्होंने कहा कि राज्य में चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है. ऐसे में सरकार संविदा पर बहाल स्वास्थ्य कर्मियों के लिए किसी तरह की नयी घोषणा नहीं कर सकती है.
स्वास्थ्य सचिव से पूछे गये एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि गुरुवार को भी हड़ताली कर्मचारियों से तीन घंटे तक वार्ता की गयी है. उनको सरकार की ओर से किये जा रही सभी तरह की कार्रवाइयों से अवगत भी करा दिया गया है.
स्वास्थ्य कर्मियों की स्थायी नियुक्ति के लिए कर्मचारी चयन आयोग को अधियाचना भेजी जा चुकी है. अब आयोग अपनी ओर विज्ञापन जारी कर स्थायी नियुक्ति की प्रक्रिया अपनायेगा. रही बात संविदा पर नियुक्ति कर्मचारियों की सेवा स्थायी करने की तो इसके लिए अशोक कुमार चौधरी की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया जा चुका है. कमेटी की अनुशंसा के आलोक में सरकार आगे की कार्रवाई का निर्णय लेगी.
उन्होंने बताया कि पीएमसीएच में शांतिपूर्ण हड़ताल करने का अधिकार कर्मचारियों को है. अगर कोई व्यक्ति मरीजों के इलाज में व्यवधान पैदा करता है या विधि-व्यवस्था को लेकर समस्या पैदा करता है तो इसके लिए पीएमसीएच प्रशासन उचित कदम उठायेगा.