घर को भी सुरक्षा प्रदान करने में नीतीश कुमार विफल : मोदी

बख्तियारपुर : बख्तियारपुर में व्यवसायियों से मांगी जा रही रंगदारी एवं राजगीर में हुए पुलिस गोलीकांड से स्पष्ट है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने घर को भी सुरक्षित रखने में सक्षम नहीं है. उक्त बातें पूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने शुक्रवार को बख्तियारपुर में किराना व्यवसायी शंकर सिंह के पवनसूत मार्केट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2015 7:13 AM
बख्तियारपुर : बख्तियारपुर में व्यवसायियों से मांगी जा रही रंगदारी एवं राजगीर में हुए पुलिस गोलीकांड से स्पष्ट है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने घर को भी सुरक्षित रखने में सक्षम नहीं है.
उक्त बातें पूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने शुक्रवार को बख्तियारपुर में किराना व्यवसायी शंकर सिंह के पवनसूत मार्केट स्थित दुकान में कहीं. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि जो अपने घर को सुरक्षित नहीं रख सकता, वह बिहार को क्या सुरक्षा प्रदान करेगा. उन्होंने कहा जब से सरकार का भाजपा का साथ छूटा है तथा राजद से तालमेल हुआ है, तब से पूरे बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति चौपट हो गयी है.
जदयू के प्रखंड अध्यक्ष की दुकान पर भी पहुंचे मोदी : सुशील कुमार मोदी दलगत भावना से पर उठ कर जदयू के प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष व दवा व्यवसायी राजकुमार राजू के बाजार स्थित दवा दुकान पर पहुंचे तथा हाल-चाल लिया. जानकारी हो कि कुछ दिन पूर्व अपराधियों ने उक्त दुकान पर भी रंगदारी को लेकर गोलीबारी की थी.
मौके पर अरुण गुप्ता, अमलेश कुमार चौहान, पप्पू कुमार, अशोक कुमार सिंह, संतोष कुमार शान व प्रिंस कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version