सड़क काटने से वाहनों का बदला मार्ग, परेशानी

अशोक राजपथ पर धंसा क्रॉस नाला बनाने का काम शुरू पटना सिटी : अशोक राजपथ में आलमगंज थाना के सामने स्थित क्रॉस नाला के धंसने की वजह से कायम जलजमाव से परेशान लोगों को राहत देने के लिए बीते दो जून को सड़क काट नाला उड़ाही का काम कराया गया. इधर, नाला काटने की वजह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2015 7:18 AM
अशोक राजपथ पर धंसा क्रॉस नाला बनाने का काम शुरू
पटना सिटी : अशोक राजपथ में आलमगंज थाना के सामने स्थित क्रॉस नाला के धंसने की वजह से कायम जलजमाव से परेशान लोगों को राहत देने के लिए बीते दो जून को सड़क काट नाला उड़ाही का काम कराया गया. इधर, नाला काटने की वजह से गायघाट से पश्चिम दरवाजा के बीच चलनेवाले ऑटो व अन्य वाहनों का परिचालन में मुश्किलें का आ रही थी.
जाम की स्थिति में वाहन चालक भी मार्ग बदल वाहनों का परिचालन कर रहे थे. इस कारण सुदर्शन पथ में अगमकुआं से गुलजारबाग के बीच में जाम लग रहा था.यही स्थिति शेरशाह पथ में गुड़ की मंडी से लेकर सादिकपुर के बीच बनी थी. इधर, शुक्रवार को निगम की ओर से लाल निशान लगा कर नाला मरम्मत कराने का काम शुरू किया गया है.
आवाजाही बाधित होने की स्थिति में थ्री सीटर ऑटो व दुपहिया वाहन गुलजारबाग मैदान होते हुए आलमगंज थाना के रास्ते भद्र घाट निकल रहा था,जबकि बड़े ऑटो के परिचालन भी दूसरे मार्ग से होने की स्थिति में यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था. स्थानीय नागरिकों में भी सड़क काटने व नाला निर्माण कार्य में देर किये जाने को लेकर रोष है.
बताते चलें कि बीते दो जून को वार्ड संख्या 53 के तहत आनेवाले थाना के सामने स्थित मुहल्ले में चार दिनों से कायम जलजमाव से परेशान लोगों का गुस्सा फूट पड़ा था. इसके बाद पार्षद गुलफिजां जबी उर्फ सुग्गन निगमकर्मियों ने सड़क काट नाला उड़ाही का कार्य कराया, तब जाकर पानी निकासी आरंभ हुई थी .

Next Article

Exit mobile version