पटना : ब्यॉय फ्रेंड की लड़ाई में अपनी सहेली पर तेजाब से हमला करने व फिर चाकू से जान मारने का प्रयास करने के मामले में पकड़ी गयी छात्र (समस्तीपुर निवासी) को कदमकुआं पुलिस ने शुक्रवार को जेल भेज दिया. इसके खिलाफ हत्या का प्रयास का मामला दर्ज किया गया है.
दूसरी ओर सहेली अब भी इलाजरत है, हालांकि उसकी हालत फिलहाल स्थिर है. उसके परिजन भी पटना पहुंच चुके थे और इस घटना के बाद काफी आश्चर्यचकित थे. एक ही कमरे में रहने के कारण घायल छात्र के परिजनों की भी उससे कई बार बात हुई थी.थानाध्यक्ष बी के मेधावी ने बताया कि आरोपित छात्र को जेल भेज दिया गया है.