profilePicture

BIHAR LIVE : बिहार की आज रात 8 बजे तक की बडी खबरों को पढने के लिए यहां क्लिक करें

07:35 PM पटना में फिर से हीट वेव, अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री, गया से भी ज्यादा रहा अधिकतम तापमान 07:15 PM लोजपा में सीएम पद का नहीं कोई दावेदार: चिराग पासवान 06:46 PM भागलपुर में उत्पाती हाथियों को नियंत्रित करने को इलाहाबाद से बुलाये गये शूटर 06:37 PM जदयू के वरीय नेता सुदामा मांझी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2015 8:15 AM
07:35 PM

पटना में फिर से हीट वेव, अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री, गया से भी ज्यादा रहा अधिकतम तापमान

07:15 PM

लोजपा में सीएम पद का नहीं कोई दावेदार: चिराग पासवान

06:46 PM

भागलपुर में उत्पाती हाथियों को नियंत्रित करने को इलाहाबाद से बुलाये गये शूटर

06:37 PM

जदयू के वरीय नेता सुदामा मांझी के भाजपा में आने का लोगो ने किया स्वागत. बीते दिनों जदयू नेता सुदामा मांझी अपने समर्थको के साथ पटना में भाजपा के वरीय नेताओं के समक्ष भाजपा मे शामिल हो गए थे.

06:25 PM

पीएमसीएच इमरजेंसी में आधे घंटे गुल रही बिजली, मरीज हुए परेशान

06:10 PM

नीतीश-शरद पहुंचे दिल्ली, कल पहुंचेंगे लालू, मुलायम के आवास पर होगी बैठक

04:21 PM

लालू ने कहा, चुनाव से पहले ही हार का खौफ भाजपा, संघ के सीने में बैठ गया है हार का खौफ

2.00 PM

भागलपुर में जंगली हाथी का कहर. चार को कुचला.

1.15 PM
मुजफ्फरपुर में इंसेफ्लाटाइटिस का एक मरीज अस्पताल में भर्ती कराया गया.
1.00 PM
पटना के दानापुर इलाके में गैस सिलिंडर फटने से लगी आग.
12.35 PM
भूमि विवाद में मधुबनी में मारपीट, दो घायल
12.30 PM
मुजफ्फरपुर के सकारा के मंझौलिया गांव में भूमि विवाद में मारपीट, तीन घायल, सकारा अस्पताल में सभी भर्ती कराये गये
10:32 AM

मुजफ्फरपुर में बिजली आपूर्ति कंपनी एस्सेल के खिलाफ प्रदर्शन, बिजली कंपनी के खिलाफ गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए प्रदर्शनकारी कर रहे नारेबाजी

10:12 AM

पारा मेडिकल कर्मियों की हड़ताल स्थगित, प्रधान सचिव से वार्ता के बाद लिया गया फैसला.

09:35 AM

गठबंधन पर बातचीत के लिए राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव आज दिल्ली जाएंगे. रविवार को यहां जदयू व राजद के बीच सीटों के बंटवारा व नेतृत्व पर बातचीत होने की संभावना है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भी दिल्ली जाने की संभावना है. राजद से गठबंधन शुरू होने के बाद से यह पहला मौका है जब लालू व शरद के साथ नीतीश भी वार्ता में शामिल होंगे.

9:05 AM

भागलपुर शहर में आज 2 जंगली हाथी घुस आया है. शुक्रवार को भी जंगली हाथियों ने दो लोगों को कुचला था.

9:01 AM

रोहतास में ईट भट्टा मालिक कोे गोली मारकर हत्या कर दी गयी है.

9:00 AM

मोकामा में ट्रेन से कटकर दो लोगों की मौत.

8:00 AM

हाजीपुर में एक टीचर की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version