नीतीश-शरद पहुंचे दिल्ली, कल पहुंचेंगे लालू, मुलायम के आवास पर होगी बैठक
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के पूर्व गठबंधन को लेकर उपजे सवालों के बीच जनता परिवार की बैठक रविवार को दिल्ली में होने जा रही है. बातचीत के सिलसिले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव दिल्ली पहुंच गये हैं. वहीं, राजद प्रमुख लालू प्रसाद के रविवार की सुबह दिल्ली पहुंचने की सूचना […]
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के पूर्व गठबंधन को लेकर उपजे सवालों के बीच जनता परिवार की बैठक रविवार को दिल्ली में होने जा रही है. बातचीत के सिलसिले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव दिल्ली पहुंच गये हैं. वहीं, राजद प्रमुख लालू प्रसाद के रविवार की सुबह दिल्ली पहुंचने की सूचना है. सूत्रों की मानें तो सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के आवास पर कल दोपहर जनता परिवार के नेताओं की बैठक होगी. इस दौरान सीटों के बंटवारा व नेतृत्व पर बातचीत होने की संभावना है. गौर हो कि राजद से गठबंधन शुरू होने के बाद से यह पहला मौका है जब लालू व शरद के साथ नीतीश भी वार्ता में शामिल होंगे.
जानकारी के मुताबिक मुलायम सिंह के आवास पर बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा के मुकाबले गंठबंधन के तहत चुनाव में जाने पर विचार विमर्श होगा. सूत्रों की माने तो विधानसभा चुनाव में भाजपा के मुकाबले मजबूत गंठबंधन पर जदयू और राजद सहमत हो सकता है. इसके साथ ही विधान परिषद की 24 सीटों पर चुनाव के लिए भी सीटों के बंटवारे पर अंतिम निर्णय लिया जायेगा. सूत्रों के मुताबिक विधानसभा चुनाव में जदयू और राजद सौ-सौ सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगा. बाकी के 43 सीटों में कांग्रेस, भाकपा और राकांपा आदि पार्टियों की हिस्सेदारी होगी. इसके तहत जदयू को अपनी दर्जन भर सीटिंग सीटें गंवानी पड़ सकती है. जानकारी के मुताबिक विधानसभा में भाजपा की मौजूदा 94 सीटों पर राजद खुद के उम्मीदवार उतारना चाहता है. वहीं, राजद चुनाव पूर्व किसी भी हाल में नेता पद का फैसला नहीं चाहता है. जबकि जदयू हर हाल में नीतीश कुमार की अगुवाई में ही चुनाव मैदान में जाना चाहता है. रविवार को मुलायम सिंह यादव के आवास पर होने वाली बैठक में इस पर भी चर्चा होगी.
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ कल पटना में मुलाकात के बाद शरद यादव ने कहा था कि गठबंधन होकर रहेगा. उन्होंने कहा कि भाजपा को सत्ता में आने से रोकने के लिए गठबंधन तय है. हालांकि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने गठबंधन की समय सीमा एवं मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के संबंध कुछ नहीं कहा. वहीं, राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा कि पार्टी ने अभी तक विधानसभा में मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार किसी को स्वीकार नहीं किया है. हालांकि उन्होंने एक बार फिर कहा कि भाजपा को हराने के लिए छह पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ेंगी. गठबंधन को लेकर बीते दिनों हुई तीखी बयानबाजी के बीच शरद यादव लगातार राजद एवं जदयू के बीच बढ़ी दूरियों को कम करने की कोशिश में जुटे दिखे. इसी कड़ी में वे बीते दिनों अपने पटना प्रवास के दौरान नीतीश व लालू से अलग-अलग मुलाकात कर दोनों की बात एक दूसरे तक पहुंचाने की कोशिश की. जिससे गठबंधन को लेकर जारी गतिरोध को कम किया जा सके. इसके बाद वे शुक्र वार को दिल्ली के लिए रवाना हो गए.