पटना: बिहार में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले विभिन्न दलों में मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवारी को लेकर जारी रस्साकशी के बीच लोजपा ने शनिवार को स्पष्ट किया है उनकी पार्टी की ओर से इस पद के लिए कोई प्रत्याशी नहीं है. लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष व सांसद चिराग पासवान ने कहा कि एनडीए में न तो सीटों को लेकर न ही मुख्यमंत्री पद के दावेदार को लेकर कोई टकराव है. चिराग ने कहा कि पार्टी प्रमुख रामविलास पासवान पहले ही यह साफ कर चुके है कि चुनाव बाद भाजपा के नेता ही मुख्यमंत्री होंगे.
इसके साथ ही चिराग पासवान ने कहा कि पार्टी की ओर से राज्य के सभी जिलों के कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए तैयार किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि लोजपा कार्यकर्ता एनडीए के हर उम्मीदवार को जिताने के लिए पूरी तरह से जुट गई है. चिराग ने जानकारी देते हुए बताया कि दस जून को पार्टी के जिला प्रभारियों व जिलाध्यक्षों की बैठक बुलाई गई है और उस दौरान सभी मिलकर लोजपा के लिए सीटें चिन्हित कर लेंगे. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य चुनाव में जीत हासिल करना है. हालांकि सीटों के बंटवारा पर उन्होंने कहा कि अभी इस पर फैसला नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में एनडीए की बैठक में इस पर बातचीत संभव है.