मांझी बन सकते हैं सीएम तो मैं क्यों नहीं : सिद्दीकी

संवाददाता,पटनाराजद विधानमंडल दल के नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने भी शनिवार को मुख्यमंत्री पद के लिए अपना दावा ठोंक दिया. उन्होंने कहा है कि वह भी प्रदेश के मुख्यमंत्री बन सकते हैं. राजद के मुसलिम चेहरा माने जाने वाले सिद्दीकी ने यह भी कहा कि जब जीतन राम मांझी मुख्यमंत्री बन सकते हैं तो वह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2015 9:05 PM

संवाददाता,पटनाराजद विधानमंडल दल के नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने भी शनिवार को मुख्यमंत्री पद के लिए अपना दावा ठोंक दिया. उन्होंने कहा है कि वह भी प्रदेश के मुख्यमंत्री बन सकते हैं. राजद के मुसलिम चेहरा माने जाने वाले सिद्दीकी ने यह भी कहा कि जब जीतन राम मांझी मुख्यमंत्री बन सकते हैं तो वह क्यों नहीं बन सकते हैं. जदयू और राजद के बीच गंठबंधन और नेता को लेकर हो रही बयानबाजी के बीच सिदीकी का यह बयान राजनीतिक हलकों में गरमाया रहा. सिद्दीकी ने कहा कि वर्तमान समय में गंठबंधन का मुद्दा महत्वपूर्ण है. इसका निर्णय राजद प्रमुख लालू प्रसाद, मुलायम सिंह यादव व शरद यादव लेंगे. जब उनसे नेता पद को लेकर सवाल किया तो सिद्दीकी ने कहा, मुख्यमंत्री ए होगा, बी या सी होगा इसका निर्णय अभी नहीं किया जा सकता. वर्तमान समय में अल्पसंख्यक वर्ग का कोई नेता मुख्यमंत्री के दौर में नहीं है. भाजपा जिस तरीके से प्रचार-प्रसार कर रही है उसमें अल्पसंख्यक नेता सीएम नहीं बन सकता. उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री का ताज कांटों का है. अल्पसंख्यक अभी कांटों का ताज पहनने को तैयार नहीं हैं. इसके पहले जदयू नेता और सरकार में वरिष्ठ मंत्री रमई राम ने कहा था कि चुनाव बाद गंठबंधन के दोनों दल मिल कर नेता पद का चुनाव करना चाहिए,

Next Article

Exit mobile version